आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 120/2020 दिनांक 31.03.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 राजिन्द्र ठाकुर प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 31.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारिय़ों के साथ गश्त पर मुकाम भुवाणा में मौजूद था तो सन्तोखा राम सुपुत्र श्री मालाधर निवासी ठारु डाकघर ज़डोल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 5000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 राजिन्द्र ठाकुर प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
लोकसेवक के आदेश की अवहेलना के मामले
1 अभियोग संख्या 116/2020 दिनांक 01.04.2020 अधीन धारा 269,188 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह में स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि मेहर सिंह सुपुत्र श्री कपूरा राम निवासी त्राम्वी डाकघर रिवालसर तहसील बल्ह जिला मण्डी ने अपनी मनयारी की दुकान को खोलने व सामान बेचते हुये कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है। स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषणँण कर रहे हैं ।
2 अभियोग संख्या 36/2020 दिनांक 31.03.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में स0उ0नि0 स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जोगिन्द्र पाल सुपुत्र श्री कश्मीर सिंह निवासी संगलवाड़ा डाकघर संगलवाडा तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है। स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3 अभियोग संख्या 53/2020 दिनांक 31.03.2020 अधीन धारा 188,270 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में स0उ0नि0 रविन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम नगला में मौजूद था तो राजीव कुमार सुपत्र श्री अमरनाथ निवासी पौंटा तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी व रंणजीत सिंह सुपुत्र श्री बसंत राम निवासी पौंटा तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी ने (टैक्सी न0-02के0-0623) में बैठकर यात्रा करके कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है। स0उ0नि0 रविन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
4 अभियोग संख्या 71/2020 दिनांक 31.03.2020 अधीन धारा188, 269,34 भा0द0स0 व अधीन धारा 179,185 मोटर वाहन अधिनियम व अधीन धारा 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में निरीक्षक ललित महन्त प्रभारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम पनारसा में मौजूद था एक गाड़ी (एच0पी034ए0-4410)जिसमें दो व्यक्ति ललित कुमार सुपुत्र श्री भाग चन्द निवासी नाउ व एक अन्य व्यक्ति ने गाडी सहित यात्रा करने से कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है। निरीक्षक ललित महन्त प्रभारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।
5 अभियोग संख्या 98/20 दिनांक 30/3/20 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 नारायण चंद प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 31.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम मुकाम साम्बल में मौजूद थे तो पाया कि तीन व्यक्ति संजीव कुमार पुत्र स्वर्गीय श्री हंसराज गांव साम्बल डाकघऱ पण्डोह तहसील सदर जिला मण्डी, श्याम जीत पुत्र गौरी शंकर गांव डंडवा डाकघर छोरांग संत कबीर नगर (यू0पी0), दीपु पुत्र श्री रामजीत कैशवलिया गोऱखपुर(यू0पी0)उपरोक्त व्यक्तियों ने मकान निर्माण का कार्य करके कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है। स0उ0नि0 नारायण चंद प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
6 अभियोग संख्या 44/20 दिनांक 31/3/20 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में मु0आ0 अनिल कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 31.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम मुकाम बल्द्वाडा में मौजूद थे तो पाया कि निशान्त सुपुत्र श्री सन्तोष कुमार गांव अप्पर जैहमत डाकघऱ जैहमत तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी व कुशल कुमार सुपुत्र श्री अजीत सिहं गांव अप्पर जैहमत डाकघर जैहमत तहसील बल्द्वाडा ने विना किसी उचित कारण के मोटरसाईकिल पर घूमकर कर कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है। मु0आ0 अनिल कुमार न0 856 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
7 अभियोग संख्या 45/20 दिनांक 31/3/20 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में स0उ0नि0 बृज लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 31.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम मुकाम बल्द्वाडा में मौजूद थे तो पाया कि दलेल सिंह सुपुत्र श्री मस्त राम गांव व डाकघऱ कोट तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी (हि0प्र0) व अमित कुमार सुपुत्र श्री इन्द्र सिहं गांव बडाही डाकघर कोट तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी (हि0 प्र0)विना किसी उचित कारण के स्कूटी पर घूमकर कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसुचना की उलंग्घना की है। स0उ0नि0 बृज लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
No comments:
Post a Comment