लोक-सेवक के आदेश की अवहेलना के मामले
1 अभियोग संख्या 119/20 दिनांक 03.04.2020 अधीन धारा 188,269 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 लाल चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 03.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम मुन्दडू में मौजूद था तो पाया कि अनीता देवी पत्नी श्री दलीप सिंह गांव मुन्दड़ू डाकघर ट्रोह तहसील बल्ह जिला मण्डी किरयाने की दुकान खोलकर सामान बेच रहीथी,जबकि दुकान को खोलने का समय प्रशासन द्वारा निर्धारित किया गय़ा है अत उपरोक्त महिला ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है।स0उ0नि0 महिन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस 0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । स0उ0नि0 लाल चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2 अभियोग संख्या 75/20 दिनांक 03.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि मुमताज अहमद निवासी डुगराईं डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी, हसीन अहमद निवासी डुगराईं डाकघऱ कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी , जाकिर निवासी हाउस न0 89/12 राम नगर अप्पर मंगवाईं नजद वाटर टैंक जिला मण्डी व याकूब निवासी नगवाईं तहसील औट जिला मण्डी (हि0प्र0) उपरोक्त सभी ने निजामुदीन(दिल्ली) में तबलिगी जमात के मरकज में भाग लिया था, परन्तु वापिस आने पर अपनी उपस्थिति के वारें में प्रशासन को सूचित न किया।अत उपरोक्त चारों व्यक्तियों ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है। मु0आ0 यशपाल न0 14 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3 अभियोग संख्या 76/20 दिनांक 03.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0पुलिस थाना औट जिला मण्डी में मु0आ0 बलराज न0 544 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी बालीचौकी के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 03.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो पाया कि नारायण दास सुपुत्र श्री शिवदास निवासी बालीचौकी अन्य पांच व्यक्तिय़ों के साथ घर-निर्माण का कार्य कर रहा था अतएव उपरोक्त
व्यक्तियों ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है। मु0आ0 बलराज न0 544 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी बालीचौकी मामले का अन्वेषण कर रहे है।
4 अभियोग संख्या 124/20 दिनांक 03.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि मुमताज अहमद निवासी डुगराई डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी ने निजामुदीन(दिल्ली) में तबलिगी जमात के मरकज में भाग लिया था, परन्तु वापिस आने पर अपनी उपस्थिति के वारें में प्रशासन को सूचना न देकर प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया तथा उपरोक्त व्यक्ति ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है। मु0आ0 हरीश कुमार न079 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
5 अभियोग संख्या 126 /20 दिनांक 03.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि हसीन अहमद निवासी डुगराई डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी ने निजामुदीन(दिल्ली) में तबलिगी जमात के मरकज में भाग लिया था, परन्तु वापिस आने पर अपनी उपस्थिति के वारें में प्रशासन को सूचना न देकर प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया तथा उपरोक्त व्यक्ति ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है। मु0आ0 पवन कुमार न0 52 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
No comments:
Post a Comment