Monday, April 13, 2020

CRIME REPORT ON 13 APRIL

    प्रैस विज्ञप्ति दिनांक 13 अप्रैल

 आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 151/20 दिनांक 13.04.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी स0उ0नि0 राजिन्द्रल ठाकुर प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बी0बी0एम0बी0 सलापड़ में मौजूद थे तो जीप न0(एच0पी023बी0-4583) की तलाशी करने पर अनिल कुमार सुपुत्र श्री हरबंस लाल निवासी बरमाणा जिला विलासपुर के कब्जा से  24 बोतले देसी शराब बरामद कीं । स0उ0नि0 राजिन्द्र ठाकुर प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2        अभियोग संख्या 49/20 दिनांक 12.04.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में मु0आ0 देशराज न0 931 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम थाटी नाला में मौजूद था तो नीलम कुमार सुपुत्र श्री शोभाराम निवासी थाटी डाकघर कोट जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 24 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं । स0उ0नि0 संजय कुमार  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

3        अभियोग संख्या 50/20 दिनांक 12.04.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में मु0आ0  जतिन्द्र सैणी अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो पवन कुमार सुपुत्र श्री मणीराम निवासी थाटी डाकघर कोट तहसील धर्मपुर जिला मण्डी के कब्जा से 12 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं । स0उ0नि0 संजय कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

4       अभियोग संख्या 51/2020 दिनाँक 12.04.2020 अधीन धारा 39  हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में स0उ0नि0 राम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारिय़ों के साथ गश्त पर मुकाम कलखर में मौजूद था तो हेम राज सुपुत्र श्री मोहध्वज निवासी पटडीघाट जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी करके उसके कब्जा से 4122 मी0लि0 देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 राम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

 

 लोकसेवक के आदेश की अवहेलना के मामले

1        अभियोग संख्या 88/20 दिनांक 13.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में मु0आ0 चमन लाल 38 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी घट्टा के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम चौतड़ा में मौजूद था तो नीतू कुमार सुपुत्र श्री मुन्शी राम निवासी भडयारा डाकघर चौतड़ा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उल्लंघना की है। मु0आ0 चमन लाल न0 38 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी घट्टा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

 

2      अभियोग संख्या 128/20 दिनांक 13.4.20 अधीन धारा  188,269 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रूक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि   जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सिंध्याणी में मौजूद था तो पाया कि नरेश कुमार सुपुत्र  श्री  बेली राम  निवासी  गांव व डाकघऱ सिध्याणी तहसील बल्ह ने स्टेशनरी की दुकान खुली रखी थी अत उपरोक्त व्यक्ति ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उल्लंघना की है।स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

3         अभियोग संख्या 129/20 दिनांक 13.4.20 अधीन धारा 188,269भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रूक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  सिंध्याणी में मौजूद था तो पाया कि योग राज सुपुत्र शिव राम निवासी सिध्याणी तहसील बल्ह जिला मण्डी ने दुकान खुली रखी थी अत उपरोक्त व्यक्ति ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उल्लंघना की है।स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

4        अभियोग संख्या 130/20 दिनांक 13.4.20 अधीन धारा  188,269 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  स0 उ0 नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रूक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि   जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सिंध्याणी में मौजूद था तो पाया कि भुपेन्द्र  कुमार सुपुत्र श्री  चन्द राम निवासी  सिध्याणी तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0)ने दुकान खुली रखी थी अत उपरोक्त व्यक्ति ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उल्लंघना की है।स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

5       अभियोग संख्या 60/20 दिनांक 12.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में मु0आ0 छज्जू राम न0 60 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि ओम प्रकाश सुपुत्र श्री चौहान सिंह निवासी चामुनाला तहसील करसोग जिला मण्डी विना किसी उचित कारण के घूमता हुआ पाया गया । मु0आ0 छज्जू राम न0 60 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

6    अधीन धारा 63/20 दिनाकं 12.04.2020 अधीन धारा 188,500 भा0द0स0 व अधीन धारा 54 आपदा प्रबन्धन अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 दिनेश कुमार अन्वेषणाधिकारी बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि रुपेश भाउ निवासी महादेव तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उल्लंघना की है।  मु0आ0 दिनेश कुमार न0 914 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना  बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

No comments:

Post a Comment