आबकारी अधिनियम के मामले
1 अभियोग संख्या 75/2020 दिनांक 24.04.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 महिन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम महादेव में मौजूद था तो बबलू सुपुत्र श्री चेत राम निवासी महादेव डाकघर महादेव तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 5000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की। स0उ0नि0 महिन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2 अभियोग संख्या 123/2020 दिनांक 24.04.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में उ0नि0 विजय कुमार प्रभारी पुलिस चौकी शहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 24.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम पुरानी मण्डी में मौजूद था तो यशपाल कपूर सुपुत्र श्री मुरारी लाल निवासी मकान न0157/2 पुरानी मण्डी डाकघर पुरानी मण्डी तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) की किरयाना की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 6 बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद की। उ0नि0 विजय कुमार प्रभारी पुलिस चौकी शहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
लोकसेवक के आदेश की अवहेलना का मामला
अभियोग संख्या 142/2020 दिनांक 24.04.2020 अधीन धारा 188,323,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता विजय कुमार सुपुत्र श्री धनी राम निवासी गांव डडौर डाकघर ढाबण तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0 प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 24.04.2020 को गिन्नी व मनोज कुमार ने अपने दोस्तो के साथ शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।अत: उपरोक्त सभी व्यक्तिय़ों ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है। मु0आ0 राम चन्द्र अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे
No comments:
Post a Comment