Friday, April 17, 2020

CRIME REPORT ON 17 APRIL


एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 91/20 दिनांक 16.04.2020 अधीन धारा 18 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में उ0नि0 केहर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम घरौण में मौजूद था तो पाया कि हरि सिंह सुपुत्र श्री बाला राम निवासी घरौण डाकघर गुम्मा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) ने अपनी मलकीयती जमीन में अफीम के पौधों (210 अफीम के पौधे) की अबैध खेती करी है ।उ0नि0(प्रो0) उधम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2          अभियोग संख्या 92/20 दिनांक 16.04.2020 अधीन धारा 18 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में उ0नि0 (प्रो0) उधम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम घरौण में मौजूद था तो पाया कि कर्म चन्द सुपुत्र श्री बुधी सिंह निवासी घरौण डाकघर गुम्मा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी ने अपनी मलकीयती जमीन में अफीम के पौधों (220 अफीम के पौधे)की अबैध खेती करी है ।उ0नि0 केहर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

 

3           अभियोग संख्या 94/20 दिनांक 16.04.2020 अधीन धारा 18 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में स0उ0नि0 पवन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम घरौण में मौजूद था तो पाया कि सन्त राम सुपुत्र श्री वाले राम निवासी घरौण डाकघर गुम्मा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी ने अपनी मलकीयती जमीन में अफीम के पौधों (185 अफीम के पौधे) की अबैध खेती करी है तथा के पाये गये ।उ0नि0 सुरजीत सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 आबकारी अधिनियम का मामला

 अभियोग संख्य़ा 52/20 दिनांक 17.04.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में स0उ0नि0 नरेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  17.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम टिहरा में मौजूद था तो सँजय कुमार सुपुत्र श्री गोबिन्द राम गाँव व डाकघर  टिहरा तहधर्मपुर जिला मण्डी के कब्जा से 6 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं । स0उ0नि0 नरेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 लोकसेवक के आदेश की अवहेलना का मामला

अभियोग संख्या 93/20 दिनांक 16.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में  मु0आ0 मनवीर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना लड़भडोल  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  सिमस में मौजूद था तो पाया कि दुकानदार रजनीश कुमार सुपुत्र श्री प्रताप सिंह निवासी सिमस  डाकघर सिमस तहसील लडभडोल जिला मण्डी ने दुकान को खुला रखकर कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है। मु0आ0 मनवीर सिंह न0 922 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी लडभडोल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

No comments:

Post a Comment