Tuesday, April 7, 2020

CRIME REPORT 07 APRIL

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 134/20 दिनांक 06.04.2020 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 संजीव कुमार न0 879 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  सुन्दरनगर बाजार में मौजूद था तो  राम लाल सुपुत्र श्री मनबहादुर निवासी चौकी धोवी डाकघर पीयूड तहसील कुल्लू जिला कुल्लू के कब्जा से 27.97 ग्रांम चरस बरामद की । मु0आ0 पवन कुमार न0 52 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभिय़ोग संख्या 141/20 दिनांक 06.4.2020अधीन धारा39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 जगत राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम टिक्कर में मौजूद था तो डण्डू राम सुपुत्र श्री लाल राम निवासी ज्योर डाकघर ब्याला तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जा से 7 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद की । स0उ0नि0 जगत राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 लोकसेवक के आदेश की अवहेलना के मामले

1         अभियोग संख्या 135/20 दिनांक 06.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता आशा बर्कर श्री मति अन्जना देवी पत्नी श्री लेख राम निवासी डूगराई डाकघर कनैड जिला मण्डी (हि0प्र0)की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि याकूब सुपुत्र श्री सबदार अली निवासी डूगराईं डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी नें कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है । उ0नि0 सन्तोष राज  अतिरिक्त प्रभारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

2          अभियोग संख्या 136/20 दिनांक 06.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता आशा बर्कर श्री मति अन्जना देवी पत्नी श्री लेख राम निवासी डूगराई डाकघर कनैड जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि ईशमेल  सुपुत्र  हाजी तुफैल निवासी डूगराई डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है । स0उ0नि0 देवराज  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

3          अभियोग संख्या 137/20 दिनांक 06.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता आशा बर्कर श्री मति अन्जना देवी पत्नी श्री लेख राम निवासी डूगराई डाकघर कनैड जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि हूसैन अहमद सुपुत्र  सफी अहमद निवासी डूगराई डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है । स0उ0नि0 ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

4          अभियोग संख्या 138/20 दिनांक 06.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता आशा बर्कर श्री मति अन्जना देवी पत्नी श्री लेख राम निवासी डूगराई डाकघर कनैड जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  मुमताज सुपुत्र  सरीफ मोहम्मद निवासी डूगराई डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है । स0उ0नि0 देवराज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 

5          अभियोग संख्या139/20 दिनांक 06.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री प्रवीन बीबी पत्नी श्री मोहम्मद सोयब निवासी डीनक डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी(हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि इसलाम सुपुत्र तलीब निवासी डीनक डाकघर कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है। स0उ0नि0 राकेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

6          अभियोग संख्या 140/20 दिनांक 06.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता आशा बर्कर श्री मति अन्जना देवी पत्नी श्री लेख राम निवासी डूगराई डाकघर कनैड जिला मण्डी (हि0प्र0)की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि ईशमिल सुपुत्र हाजी गुलाम निवासी डूगराई डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0)ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है ।मु0आ0 हरीश कुमार न079अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

7          अभियोग संख्या 142/20 दिनाकं 06.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, नागरिक अस्पताल सुन्दरनगर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि अशलम खान सुपुत्र श्री अब्दुल्ला खान हाउस न0141/08 अम्बेदकर नगर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी नें ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है मु0आ0 ललित कुमार न0 900 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

8          अभियोग संख्या47/20 दिनांक 06.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में स0उ0नि0 राम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी थाना हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बतैल में मौजूद था तो डिम्पंल सुपुत्र श्री  देश राज निवासी गांव वतैल डाकघऱ भाम्वला जिला मण्डी को शराब खरीदते हुये व  सैल्स मैन ओकांर सिह सुपुत्र श्री सरन दास निवासी गाँव बैदी डाकघर बग्डी  तहसील जिला काँगडा हाल सेल्ज मैन ठेका शराव वतैल को शराब बेचते हुये पाया। उपरोक्त दोनो व्यक्तियों ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है। स0उ0नि0 राम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।   

9          अभियोग संख्या 81/20 दिनांक 06.04.2020 अधीन धारा 188, 341,323,324,147,149,504 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अशोक कुमार सुपुत्र श्री रीडकू राम निवासी मछेहड़ डाकघर एहजू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.04.2020 को हरि सिंह, प्य़ार चन्द, सन्तोष कुमार, अर्चना देवी, सुमन लता ने शिकायतकर्ता की पत्नी का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट तथा उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है । मु0आ0 चमन लाल न0 38 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी घट्टा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

10        अभिय़ोग संख्या 105/20 दिनांक 06.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में मु0आ0 सचिन कुमार न0 887अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी कोटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  06.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बनौग में मौजूद था तो पाया कि प्रशांत शर्मा सुपुत्र श्री पृथ्वी चन्द शर्मा गांव कोहन डाकघऱ सज्याओ पिपलु तहसील धर्मपुर, आचल भारद्वाज सुपुत्र श्री ज्ञान चंद गांव कोहन डाकघर सज्याओ पिपलु तहसील धर्मपुर जिला मण्डी, अमन शर्मा सुपुत्र श्री ओंकार शर्मा गांव कोहन डाकघर सज्याओ पिपलु तहसील धर्मपुर जिला मण्डी व शीतल शर्मा सुपुत्र श्री सुभाष शर्मा गांव कोहन डाकघर सज्याओ पिपलु तहसील धर्मपुर जिला मण्डी को दो मोटरसाईकिलो पर विना उचित कारण घूमते हुये पाया उपरोक्त चारों ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है ।मु0आ0 सचिन कुमार न0 887 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी कोटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

No comments:

Post a Comment