Saturday, April 18, 2020

CRIME REPORT ON 18 APRIL

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 59/2020 दिनांक 17.04.2020  अधीन धारा 18 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कूट में मौजूद था तो पाया कि काहन सिंह सुपुत्र श्री मोहन सिंह व गुलाब सिंह सुपुत्र श्री मोहन सिंह उपरोक्त दोनां निवासी कूट डाकघर कमांद तहसील सदर जिला मण्डी(हि0प्र0) द्वारा अपनी मलकीयत जमीन 47-8-12 बीघा में अफीम की अबैध खेती की है (कुल 3424 अफीम के पौधे)  ।मु0आ0अमृत लाल न0 413 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी कमान्द  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

1        अभियोग संख्या 60/2020 दिनांक 17.04.2020  अधीन धारा 18 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में नि0 राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कुटाहर में मौजूद था तो पाया कि मलकीयत जमीन  0-4-5 व 0-15-12 बीघा में अफीम की अबैध खेती की गई  है (कुल 2146 अफीम के पौधे) ।स0उ0नि0 महिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 120/20 दिनांक 17.04.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी उ0नि0 विजय कुमार प्रभारी पुलिस चौकी शहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.04.2020 को जब यह अन्य़ पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम पुरानी मण्डी में मौजूद था तो संजय साहनी सुपुत्र श्री झिमकु सहानी निवासी गांव हरिहरपुर डाकघऱ हरिहरपुर तहसील खजनी जिला गोरखपुर (उतर प्रदेश) के कब्जा से 34,500 मी0लि0 देसी शराब बरामद की। उ0नि0 विजय कुमार प्रभारी पुलिस चौकी शहर  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2       अभियोग संख्या  95/2020 दिनांक 17.04.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 जोगिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.04.2020  को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो दामोदर दास सुपुत्र श्री जीत राम निवासी चाम्बी तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 3750 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 जोगिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 लोकसेवक के आदेश की अवहेलना के मामले

 1     अभियोग संख्या 119/20 दिनांक 17.04.2020  अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  मु0आ0 रविकान्त न0 499 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी शहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि गौरव  सुपुत्र श्री पुष्पराज गांव सांबल डाकघर बिजनी तहसील सदर जिला मण्डी उम्र (हि0प्र0) ने चण्डीगढ से अपने गांव सांबल के लिये यात्रा करके कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उल्लंघना की है। मु0आ0 ईन्द्र देव  ल0 885 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी शहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2       अभियोग संख्या 62/20 दिनांक 17.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में स0उ0नि0 बलबीर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग के रुक्का पर पंजीकृत किया कि  पवन कुमार सुपुत्र श्री मीणा राम निवासी कटेरी डाकघर बखरोट तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उल्लंघना की है। स0उ0नि0 बलबीर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

3        अभियोग संख्या 63/20 दिनांक 17.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में स0उ0नि0 हेतराम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग के रुक्का पर पंजीकृत किया कि  हरीश कुमार सुपुत्र श्री प्रेम लाल निवासी चुराह तहसील करसोग जिला मण्डी ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उल्लंघना की है। स0उ0नि0 हेतराम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

4        अभियोग संख्या 64/20 दिनांक 17.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में मु0आ0 गणेश लाल  न0 11 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग के रुक्का पर पंजीकृत किया कि मिथुन सुपुत्र श्री चन्द्रमणी निवासी सरौर  डाकघऱ तत्तापाणी तहसील करसोग जिला मण्डी ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उल्लंघना की है।  मु0आ0 गणेश लाल न0 11 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

No comments:

Post a Comment