प्रैस विज्ञप्ति दिनांक 16 अप्रैल
मादक पदार्थ अधिनियम के मामले
1 अभियोग संख्या 116/20 दिनांक 15.04.2020 अधीन धारा 18 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में उ0नि0 मनोज वालिया प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर मुकाम भांदल में मौजूद था तो पाया कि शिव राम सुपुत्र स्व0 श्री मोती राम निवासी दियोरी तहसील औट जिला मण्डी (हि0प्र0) द्वारा उसकी मलकियत जमीन में अफीम की खेती (868 पौधे अफीम) की गई हैं । स0उ0नि0 अनिल कटोच अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2 अभियोग संख्या 53/20 दिनांक 15.04.2020 दिनांक 18 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता पटवारी श्रीमति सीता देवी पटवार सर्किल कथोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि जब यह उपमण्डलाधिकारी पधर के पर्यवेक्षण में गस्त पर मुकाम घनवाग में मौजूद थीं तो मलकीयती जमीन 0-0-5 वीघा में अफीम की खेती (938 अफीम के पौधे)का होना पाया। स0उ0नि0 नरेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3 अभियोग संख्या 54/20 दिनांक 15.04.2020 दिनांक 18 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता पटवारी श्रीमति सीता देवी पटवार सर्किल कथोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि जब यह उपमण्डलाधिकारी पधर के पर्यवेक्षण में गस्त पर मुकाम घनवाग में मौजूद थीं तो मलकीयती जमीन 0-0-6 वीघा में अफीम की खेती (560 अफीम के पौधे)का होना पाया। मु0आ0 अजय कुमार न0 48 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
4 अभियोग संख्या 55/20 दिनांक 15.04.2020 दिनांक 18 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता पटवारी श्रीमति सीता देवी पटवार सर्किल कथोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि जब उपमण्डलाधिकारी पधर के पर्यवेक्षण में गस्त पर मुकाम चुहल में मौजूद थीं तो मलकीयती जमीन जमीन में अफीम की अबैध खेती (1020 अफीम के पौधे)का होना पाया। स0उ0नि0 देशराज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
5 अभियोग संख्या 56/20 दिनांक 15.04.2020 दिनांक 18 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता पटवारी श्रीमति सीता देवी पटवार सर्किल कथोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि जब उपमण्डलाधिकारी पधर के पर्यवेक्षण में गस्त पर मुकाम घनवाग में मौजूद थीं तो मलकीयती जमीन में अफीम की अबैध खेती (1128 अफीम के पौधे) का होना पाया। । स0उ0नि0 नरेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
6 अभियोग संख्या 57/20 दिनांक 15.04.2020 दिनांक 18 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता पटवारी रोहित कुमार पटवार सर्किल रोपा जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि जब यह गस्त पर मुकाम चुनाहण में मौजूद था तो मलकीयती जमीन में अफीम की अबैध खेती (500 अफीम के पौधे) का होना पाया।मु0आ0 जय सिंह न0 925 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
7 अभियोग संख्या 58/20 दिनांक 15.04.2020 दिनांक 18 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता पटवारी श्रीमति सीता देवी पटवार सर्किल कथोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि जब यह उपमण्डलाधिकारी पधर के पर्यवेक्षण में गस्त पर मुकाम घनवाग में मौजूद थीं तो मलकीयती जमीन 0-0-5 में अफीम की अबैध खेती (454 अफीम के पौधे) का होना पाया। ।स0उ0नि0 नरेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 160/2020 दिनांक 15.04.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 नीलम कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो गुलाबा राम सुपुत्र श्री काला राम निवासी मकान न0134/4 सलाह डाकघर भोजपुर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 5 लीटर अबैध शराब बरामद की ।स0उ0नि0 नीलम कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
लोकसेवक के आदेश की अवहेलना के मामले
1 अभियोग संख्या 52/2020 दिनांक 15.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में मु0आ0 अजय कुमार न0 48 अन्वेषणाधिकारी पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 15.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम नारला में मौजूद था तो पाया कि सेल्स मैन विनोद कुमार सुपुत्र श्री परमा राम निवासी भरगौव डाकघर बीरतुंगल तहसील कोटली द्वारा शराब की दुकान खुली रखी गई है अत उपरोक्त व्यक्ति ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है।मु0आ0 अजय कुमार न0 48 अन्वेषणाधिकारी पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2 अभियोग संख्या 42/20 दिनांक 15.04.2020 अधीन धारा 188,34 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में निरीक्षक गोपाल सिंह प्रभारी पुलिस थाना जंजैहली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो रोशन लाल , चत्तर सिंह, खुश्हाल, यशवन्त, मनोज कुमार, जितेन्द्र कुमार, हिमेश व धुमणी उपरोक्त सभी निवासी मझवाड़ डाकघर चियुणीं तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 नशा शराब में व विना किसी उचित कारण के घूमते हुये पाये गये उपरोक्त सभी व्यक्तिय़ों ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है।निरीक्षक गोपाल सिंह प्रभारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।