Tuesday, December 31, 2019

CRIME REPORT ON 31 DEC.

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 367/19 दिनांक 30.12.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में उ0नि0 सूरम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 30.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सन्यारडी में मौजूद था तो देवेन्द्र सिह सुपुत्र श्री बीरी सिह निवासी सन्यारड़ी डाकघर तलयाहड़ तहसील सदर जिला मण्ड़ी (हि0प्र0) की पशुशाला की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 252 बोतलें देसी शराब व 108 बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद की । उ0नि0 सूरम सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

लोकमार्ग में वाधा डालने के मामले

1          अभियोग संख्या 397/19 दिनांक 30.12.19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में महिला आरक्षी सावित्री देवी न0 272 के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  30.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर मुकाम  स्यांह में मौजूद था तो पाया कि विष्णु  सुपुत्र  श्री  रक्षपाल गांव कैन्डी डाकघर नेमनी तहसील कासगंज जिला कासगन्ज (उतर प्रदेश) सड़क के साथ ही मूंगफली की रेडही लगा रखी थी जिस कारण पैदल आने- जाने वालों व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी । महिला आ0 अंजलि न0 425 मामले का अन्वेषण कर रही हैं ।

 

2         अभियोग संख्या 398/19 दिनांक 30.12.19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में महिला आरक्षी रेखा कुमारी न0 815  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  30.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर मुकाम दौहन्दी में मौजूद था तो पाया कि खुशी राम  सुपुत्र ईशरी निवासी गांव पटना डाकघर नवावगंज थाना शोरो तहसील कासगंज राज्य उतर प्रदेश ने  सड़क के साथ ही मूंगफली की रेडही लगा रखी थी जिस कारण पैदल आने- जाने वालों व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी । महिला आ0 रेखा कुमारी न0 815  मामले का अन्वेषण कर रही हैं ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1          अभियोग संख्या 197/19 दिनांक 30.12.19 अधीन धारा 342,323,506 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति खिमा देवी पत्नी श्री चेत राम निवासी शाकरा तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुई कि दिनांक 30.12.19 को शिकायतकर्ता के बेटे देवेन्द्र कुमार ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 साहिब सिंह प्रभारी  पुलिस सहायता कक्ष तत्तापाणी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 2         अभियोग संख्या 224/19 दिनांक 30.12.19 अधीन धारा 341, 323 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रुपणू सुपुत्र श्री जोण्डू राम निवासी धुलेहर कघर ढोलग तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुई कि दिनांक  29.12.19 को  मिलखी राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । आ0 रविन्द्र न0 704 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

No comments:

Post a Comment