रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले:-
1. अभियोग संख्या 173/19 दिनाँक 21.12.2019 अधीन धारा 341,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत थाना औट में शिकायतकर्ता निर्मल कुमार सपुत्र श्री ईश्वर दास निवासी गाँव झीडी, डाकघर नगवाईं तहसील औट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 20.12.2019 जब डुमणु राम, रुप लाल व शिव राम शिकायतकर्ता के निर्माणाधीन घर में कार्य कर रहे थे तो परस राम , पुष्पा व घनश्याम ने उपरोक्त डुमणु राम, रुप लाल व शिव राम के कार्य में रुकावट डाली व जान से मारने की धमकी थी । महिला स.उ.नि.सरस्वती ठाकुर अन्वेषणाधिकारी थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रही है ।
2. अभियोग संख्या 172/19 दिनाँक 20.12.2019 अधीन धारा 341,323, 504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत थाना वी.एस.एल. कलौनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता चमन लाल सपुत्र श्री राम दयाल निवासी गाँव व डाकघर उरला, तहसील भून्तर जिला कुल्लू की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 20.12.2019 समय 5.00 बजे शाम हेम राज व कमलेश कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी थी । मु.आ.संजीव कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना वी.एस.एल. कलौनी सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
No comments:
Post a Comment