Tuesday, December 17, 2019

CRIME REPORT ON 17.12.19


 
सड़क-दुर्घटना के मामले 
1           अभियोग संख्या 348/19 दिनांक 16.12.19 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0
 सुन्दरनगर जिला मण्डी  में  शिकायतकर्ता श्री मोहित कुमार सुपुत्र श्री शेर सिंह 
निवासी चतरोखडी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत
 थाना हुआ कि दिनांक 16.12.19 को  चतरोखड़ी के पास एक मोटरसाईकिल 
न0 (एच0पी031सी0-3898) तेज रफ्तारी से आया और  समीर व सुन्नी को 
टक्कर मार दी। जिस कारण  उन्हे चोटें आई हैं । सउ0नि0 ललित कुमार 
अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण  कर रहे हैं ।
 
 2       अभियोग संख्या 167/19 दिनांक 16.12.19 अधीन धारा 279,337भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कृष्ण लाल निवासी बान्धी डाकघर रखोल तहसील निहरी जिला मण्डी (हि0प्र0) 
की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  15.12.19 को  एक अल्टो कार न0( एच0पी0 31बी0-8184) तेज रफ्तारी के कारण सड़क से लगभग 200 मीटर नीचे चली गई जिस कारण उपरोक्त कार में सवार दो व्यक्तियों को चोटें आई हैं ।मु0आ0
 केशर अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 
 
रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला 
 अभियोग संख्या 188/19 दिनांकग 16.12.19 अधीन धारा 341, 323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अशोक कुमार सुपुत्र श्री ज्योति प्रकाश निवासी 
धारला तहसील सन्धोल जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.12.19 को हेम सिंह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 बलजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी सन्धोल मामले का 
अन्वेषण कर रहे हैं । 

No comments:

Post a Comment