Thursday, December 12, 2019

Crime Report on 12 Dec

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 346/19 दिनांक 11.12.19 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  मु0आ0 ललित कुमार न0 900 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम पुंग में मौजूद था तो बस न0 (पी0बी065-ए0डी0-1201) की तलाशी करने पर कुलदीप कौशिक सुपुत्र श्री भगवान निवासी हाउस न0 278/3 बसन्त विहार लधोट रोड़ रोहतक (हरियाणा) उम्र 31 साल के कब्जा से 2 किलो 369 ग्राम चरस बरामद की । मु0आ0 संजीव कुमार न0 879 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 376/19 दिनांक 11.12.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना किय़ा गया कि दिनांक 11.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम हवाणी में मौजूद था गाडी न0( एच0पी0-01एम0-2684) की तलाशी करने पर चमन लाल सुपुत्र श्री योगराज  निवासी डोह डाकघर रिवालसर तहसील बल्ह जिला मण्डी के कब्जा से 122 बोतलें देसी शराब व 12 बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद कीं। स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहै हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 212/19 दिनांक 12.12.19  अधीन धारा 341,323,506 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री विजय कुमार सुपुत्र श्री यादव सिंह निवासी चेलग डाकघर बल्ह जोली तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11.12.19 को मीना, पूजा, संदीप व खेम सिंह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी।स0उ0नि0 जोगिन्द्रसिंह प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

लोकमार्ग में वाधा डालने का मामला

अभियोग संख्या 169/19 दिनांक 11.12.19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में आरक्षी हरीश कुमार नि0 764 के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  औट बाजार में मौजूद था तो पाया कि प्रकाश चन्द सुपुत्र श्री मस्त राम निवासी औट ने सड़क के साथ रेहडी लगा रखी है जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व याताय़ात में वाधा उत्पन्न हो रही है । आरक्षी हरीश कुमार न0 764 पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

                                                                        

No comments:

Post a Comment