एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 135/19 दिनांक 24.12.19 अधीन धारा 20,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स0उ0नि0 नरेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम झटिंगरी में मौजूद था तो कार न0(एच0पी019ए0-7593) की तलाशी करने पर राजन सुपुत्र श्री रवि कुमार निवासी मटौर कांगड़ा(हि0प्र0) उम्र 20 साल व विशाल कुमार उर्फ अक्षय सुपुत्र श्री हरनाम सिंह निवासी झयोल डाकघर घयाना,धर्मशाला (हि0प्र0) उम्र 19 साल व अमन सन्धु सुपुत्र श्री जसवन्त सिंह निवासी कलोहा अम्ब, ऊना ( हि0प्र0) उम्र 19 साल के कब्जा 82 ग्रांम चरस बरामद की ।मु0आ0 राजिन्द्र कुमार न0 51 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
आबकारी अधिनिय़म का मामला
अभियोग संख्या 359/19 दिनांक 24.12.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर मण्डी में स0उ0नि0 बृज भूषण प्रभारी पुलिस चौकी कोटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर मुकाम खलाणू में मौजूद था तो कृष्ण चन्द पुत्र जस्सा राम गांव चेला डा0 खलाणू तह0 कोटली जिला मण्डी (हि0प्र0) की चिकन कार्नर की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 2 लीटर अबैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 बृज भुषण प्रभारी पुलिस चौकी कोटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
उद्वघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामला
अभियोग संख्या 358/19 दिनांक 24.12.19 अधीन धारा 174(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 ओम प्रकाश प्रभारी पी0ओ0 सैल मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.12.19 को उनकी टीम ने उद्वघोषित अपराधी सन्दीप कुमार पुत्र श्री मान सिंह निवासी गांव व डाकघर स्योह थाना धर्मपुर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0) को स्योह बाजार से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करी जो कि अभियोग संख्या 72/09 दिनांक 10.03.2009 अधीन धारा 341,323,325 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर में वांछित था तथा जिसे माननीय अदालत जे0एम0आई0सी0 कोर्ट न0-2 द्वारा दिनांक 27.11.2019 को उद्वघोषित अपराधी करार दिया गया था। मु0आ0 विशाल कंवर न0 63 अन्वेष्णाधिकारी थाना सदर मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
No comments:
Post a Comment