आबकारी अधिनियम का मामला:-
अभियोग संख्या 159/19 दिनाँक 06.12.2019 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना हटली में उप.नि. राकेश चन्द अन्वेषणाधिकारी थाना हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह आरक्षी जगदीश चन्द नं. 597 के साथ गस्त पर मुकाम सुलपुर बही मौजूद था तो आशीष कुमार सपुत्र स्व. श्री भोला राम गाँव खरसल डाकघर भाम्बला, तहसील वलद्वाडा, जिला मण्डी हि.प्र. के कव्जा से 7 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद की । उप.नि. राकेश चन्द अन्वेषणाधिकारी थाना हटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment