सड़क दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 112/19 दिनांक 25.12.19 अधीन धारा 279, 304(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रुप सिंह सुपुत्र श्री तुले राम निवासी बटाहर डाकघर बासी तहसील चच्चोट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.12.19 को मनोहर सुपुत्र श्री परम देव निवासी वासी तहसील चच्योट जिला मण्डी(हि0प्र0)मोटरसाईकिल पर सवार होककर जा रहे था तो तेज रफ्तारी के कारण उपरोक्त मोटरसाईकिल राईडर ने मोटरसाईकिल पर से नियन्त्रण खो दिय़ा और सड़क से करीब 15 फीट नीचे चला गया जिसकी बाद में सी0 एच0 गोहर मे दौराने ईलाज मृत्यु हो गई।स0उ0न0 नारायण लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
No comments:
Post a Comment