Friday, December 27, 2019

CRIME REPORT ON 27 DEC.


 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 176/19 दिनांक 26.12.19 अधीन धारा 20,25 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में उ0नि0 राम लाल प्रभारी प्रभारी स्टेट नारकोटिक कन्ट्रोल सैल फील्ड युनिट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम सिलही-लारजी के पास मौजूद था तो गाडी न0(एच0पी0-01एन0-6786) की तलाशी करने पर मोहम्मद फाहिम मिर्जा सुपुत्र श्री अशरफ अली हाउस न0 233/11,मोहल्ला कच्चा टैंक, नाहन, सिरमौर (हि0प्र0) व मोहम्मद कयूम सुपुत्र श्री हबीव हुसैन हाउस न0 364/3 शिमला रोड़, मोहल्ला गुन्नूघाट, तहसील व जिला नाहन, सिरमौर (हि0प्र0) के कब्जा से 346 ग्राम कैनाविस (चरस) बरामद की ।महिला स0उ0नि0 सरस्वती अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रही हैं ।

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 194/19 दिनांक 26.12.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में स0उ0नि0 नरेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  26.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कांगू-का-घेरा में मौजूद था तो नरेश कुमार सुपुत्र श्री बोधराज निवासी भडोल-लाती, उधमपुर(जम्मू-कश्मीर) बर्तमान में गांव गियोह डाकघर कांगू-का-घेरा तहसील धर्मुपुर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 6 बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद कीं ।स0उ0नि0 नरेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

 अभियोग संख्या 175/19 दिनांक 26.12.19 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना  औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति लता देवी पत्नी श्री राम सिंह निवासी थाची तहसील बालीचौकी जिला मण्डी हि0प्र0  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.12.19 को कृता देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । ।महिला स0उ0नि0 सरस्वती अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रही हैं ।

                                     

 

                                                                                                       

 

No comments:

Post a Comment