Sunday, June 30, 2019

CRIME REPORT ON 30 JUNE


  आबकारी अधिनियम व सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 63/19 दिनांक 29.06.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम व अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स0उ0नि0 मोहिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  29.06.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर  मुकाम कटौला-बग्गी बाजार में मौजूद थे तो एक कार न0 (एच0पी0-33ए0-4529) जिसे  ड्राईवर प्रताप सुपुत्र श्री अनन्त राम निवासी मौहड जिला मण्डी (हि0प्र0) चला रहा था, कटौला की तरफ से तेज रफ्तारी से आया तथा मौजूदा पुलिस कर्मचारियों द्वारा रोकने का इशारा करने करने पर भी न रुका तथा कार के ड्राईवर द्वारा एक कैनी बाहर फैकी गई तथा उपरोक्त कार 200 मीटर आगे तेज ऱफ्तारी के कारण  दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिस कारण ड्राईवर अनन्त राम व दिनेश कुमार सुपुत्र श्री लाल चन्द निवासी सेगली डाकघर कटौला को चोटें आई हैं तथा उपरोक्त फैकी गई कैनी की तलाशी करने पर उनके कब्जा से 5000 मी0लि0 अबैध शराब  बरामद की गई ।  स0उ0नि0 मोहिन्द्र कुमार प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 आबकारी अधिनियम के मामले

1     अभियोग संख्या 71/19 दिनांक 28.06.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना  औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 श्याम लाल प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.06.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर  मौजूद था तो ईन्द्र सिंह सुपुत्र श्री भूप सिंह निवासी बालीचौकी जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके  कब्जा से 1 बोतल देसी शराब बरामद की गई । स0उ0नि0 श्याम लाल प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 174/19 दिनांक 29.06.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  उ0नि0 नोख राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गय़ा कि दिनांक 29.06.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सेरी-कोठी में मौजूद था तो जगदीश चन्द सुपुत्र श्री विधि राम निवासी सेरी-कोठी डाकघर चुनाहन तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 5 लीटर अबैध शराब बरामद की गई । उ0नि0 नोख राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3          अभियोग संख्या 59/19 दिनांक 29.06.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में निरीक्षक कमल कान्त के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 29.06.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम लोअर-बैहली में मौजूद था तो लुददरमणी सुपुत्र श्री चूडा राम निवासी सेगली डाकघर अप्पर –बैहली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 15000 मी0लि0 लाहन बरामद की । निरीक्षक कमल कान्त प्रभारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 62/19 दिनांक 29.06.19 अधीन धारा 341,323, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री बेली राम सुपुत्र श्री धूप चन्द निवासी कान्डी डाकघर व तहसील बालीचौकी जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.06.19 को  नन्द लाल व उसके भाईयों ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 विनोद कुमार न0 915 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 168 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  15,500/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत  15 चालान व 1500/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व  14,200/- रुपये जुर्माना बसूल किया है।

                                                                                               

                                                                                                                                   

 

 

No comments:

Post a Comment