एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 155/19 दिनाँक 15.6.2019 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में स.उ.नि. शेर सिंह अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण ईकाई मण्डी के के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 15.6.2019 समय करीब 12.30 बजे दिन जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम PWD रैस्ट हाउस के पास मौजूद था तो क्रान्ति चन्द सपुत्र श्री पदमनाभ शर्मा निवासी गांव देवधार मांथला डाकघऱ तल्याह तहसील सदर जिला मण्डी म्र 33 वर्ष के कब्जा से 60 ग्राम चरस शराब बरामद की । मु.आ. श्याम लाल अन्वेषणधिकारी पुलिस चौकी शहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
सडक दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 142/19 दिनाँक 15.6.2019 अधीन धारा 279,337 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता सोम देव सपुत्र श्री संत राम निवासी गांव मेठी डाकघर दयोठ, तहसील सदर जिला बिलासपुर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 14.6.2019 समय करीब 11.30 बजे रात मुकाम काँगु में एक गाडी नं एच.पी. 65 ए- 0174 मण्डी की तरफ से तेज रफ्तारी एवं लापरवाही आई व गाडी नं. एच.पी. 24 सी. 0787 को टक्कर मार दी । मु.आ. संजीब कुमार अन्वेषणधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 263 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 66,400/-रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 13 चालान व 1300/- रुपये जुर्माना व खनन अधिनियम के अन्तर्गत 4 चालान व 7100/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।
No comments:
Post a Comment