बिना अनुमति के किसी के घर में प्रवेश करके मारपीट करने का मामला
अभियोग संख्या 135/21 दिनांक 27-12-2021 अधीन धारा 452,323,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता ज्ञान चन्द सपुत्र श्री बेली राम निवासी गांव कून डाकघर टउरखोला तहसील संधोल जिला मण्डी कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26-12-2021 को शिकायतकर्ता के बड़े भाई कृष्ण चन्द ने शिकायतकर्ता के घर में आकर मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला
अभियोग संख्या 138/21 दिनांक 27-12-2021 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मोहिनी देवी पत्नी श्री जय सिंह निवासी गांव व डाकघर पधर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26-12-2021 को केवल चन्द सपुत्र श्री हेम चन्द निवासी गांव सुराहन डाकघर व तहसील पधर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट व गाली-गलौच की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
सड़क दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 320/2021 दिनांक 28-12-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी सलापड़ मुख्य आरक्षी हेम सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27-12-2021 को मुकाम चमुखा (सुन्दरनगर) में कार न. एच.आर.61(डी)-7511 व मोटरसाईकिल न. एच.पी.31(सी)-8955 में आपसी टक्कर हो गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment