आबकारी अधिनियम के मामले
1. अभियोग संख्या 200/21 दिनांक 03-12-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा स.उ.नि. यशपाल सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि प्रेम सिंह सपुत्र श्री खांम्पा राम निवासी गांव पस्सल डाकघर चौंतरा तहसील जोगिन्दरनगर जिला मण्डी की दुकान मुकाम पस्सल से डेड़ बोतल (एक और आधी) देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2. अभियोग संख्या 306/21 दिनांक 03-12-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ स.उ.नि. देव राज के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि पुलिस पार्टी के साथ दौराने गश्त मुकाम गैस प्लांट सलापड़, नाला में 07 बोतलें देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment