रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले
1. अभियोग संख्या 311/21 दिनांक 09-12-2021 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रमेश कुमार निवासी गांव चाकली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09-12-2021 को मुकाम चेक पोस्ट (लिंक रोड इंजीनियरिंग कॉलेज) में राकेश कुमार और चन्द ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2. अभियोग संख्या 200/21 दिनांक 09-12-2021 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रेवती राम सपुत्र श्री स्वारु राम निवासी गांव थाच डाकघर कलड़ी तहसील थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09-12-2021 को राजस्व विभाग ने दो पार्टीयों के बीच विवादित भुमि का बंटबारा किया, दाबे राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोका, पत्नी पर पत्थर फैंके, सरन दास और उसके बेटे ने शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलोच, मारपीट व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
3. अभियोग संख्या 129/21 दिनांक 09-12-2021 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता तेज सिंह सपुत्र स्व. श्री परम देव निवासी गांव हरवान डाकघर चौक तहसील बल्द्वारा जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09-12-2021 को सिंकन्दर सपुत्र श्री मस्त राम निवासी गांव रलन डाकघर चौक तहसील बल्द्वारा जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 199/21 दिनांक 09-12-2021 अधीन धारा 20,25,29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी यशपाल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि नाकाबंदी मुकाम भुंन्तर में कार न. एच.पी.18(ए)-4224 में माउसीन अली सईद सपुत्र श्री सरफत अली निवासी हाउस न. 201/8 समीप छोटा गेट रानी ताल, नाहन जिला सिरमौर और नैनिका सपुत्री श्री दलीप सिंह निवासी गांव व डाकघर सलोगदा तहसील व जिला सोलन बैठे थे, के कब्जा से 1.803 किलो ग्राम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 145/21 दिनांक 09-12-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी पांगणा उ.नि. राज कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09-12-2021 को पुलिस कर्मचारियों के साथ दौराने गश्त मुकाम देहरी में उतम चन्द सपुत्र श्री नरोतम राम गांव देहरी डाकघर व उप तहसील पांगणा जिला मण्डी की दुकान से 07 बोतलें देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment