Wednesday, December 8, 2021

Crime Security as on 08 Dec

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1.      अभियोग संख्या 397/21 दिनांक 07-12-2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता केशव राम निवासी गांव डडौर तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07-12-2021 को जब शिकायतकर्ता की बहू अपने गेट के पास पत्थर फैंक रही थी तो भाई बंशी लाल उन्हें बाहर फैंक रहा था जब शिकायतकर्ता ने इसका विरोध किया तो भाई ने गाली-गलोच, मारपीट व जान से मारने की धमकी दी  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.      अभियोग संख्या 143/21 दिनांक 07-12-2021 अधीन धारा 341,323,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता विनोद कुमार निवासी छंदयारा तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07-12-2021 को जब शिकायतकर्ता अपनी कार में नीहरी जा रहा था तो मुकाम छंदयारा में हिरा लाल ने कार को रोका और उसे कार मे ले जाने को कहा इस पर शिकायतकर्ता ने मना किया तो उसने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

आपराधिक अतिचार, चोरी व जान से मारने की धमकी देने का मामला

अभियोग संख्या 396/21 दिनांक 07-12-2021 अधीन धारा 447,379,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मुनीश चौहान निवासी लुणापानी तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03-11-2021 को भीम सिंह जिसकी जमीन मुकाम लुणापानी में शिकायतकर्ता  की जमीन के नजदीक है बहां से पौधों को काट कर लकड़ी ले गया और जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

 

 

 

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला 

अभियोग संख्या 128/21 दिनांक 07-12-2021 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत   पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. महेन्दर सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि मुकाम गवाली में ट्रैफिक चैकिंग के दौरान कार न. जी.जे.05.जे.एफ.-9716 में नीरब अरुन पटेल सपुत्र श्री भाई पटेल निवासी केशव ज्योत अपार्टमेंट, लाल बेंगलो नये नागरिक न्यायलय के बिपरीत जिला सुरत, गुजरात, के कब्जा से 260 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

चोरी का मामला

अभियोग संख्या 95/21 दिनांक 07-12-2021 अधीन धारा 379 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता ओम चन्द निवासी नौण तहसील चच्योट की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01-12-2021 को मुकाम नौण में टिप्पर न. एच.पी.32(बी)-6113 पार्क किया टिप्पर की बैटरी चोरी हो गई ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

आबकारी अधिनियम के मामले

1.      अभियोग संख्या 175/21 दिनांक 07-12-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. राजेन्द्र कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07-12-2021 को पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान मुकाम योह में सुमन कुमार सपुत्र श्री परशोतम निवासी गांव बकारटा डाकघर रखोह तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की दुकान से 07 बोतलें देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.      अभियोग संख्या 255/21 दिनांक 07-12-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह स.उ.नि. नारायण सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07-12-2021 को  पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान मुकाम पी.बी.टी. सांवला में पार्वती देवी सपुत्री श्री जीतू राम निवासी गांव सांवला डाकघर सरोआ तहसील चच्योट जिला मण्डी के कब्जा से 5,000 मी.ली. देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

                                                                   

No comments:

Post a Comment