आबकारी अधिनियम के मामले
1. अभियोग संख्या 140/21 दिनांक 03-12-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में प्रभारी थाना निरीक्षक श्याम लाल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02-12-2021 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर थे तो मुकाम सराहन में कार न. एच.पी.30-5825 को चैक किया जिसे धर्म दास सपुत्र श्री सालिग राम निवासी गांव चेखवा डाकघर सराहन तहसील करसोग जिला मण्डी चला रहा था की तलाशी लेने पर 08 पेटी देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2. अभियोग संख्या 198/21 दिनांक 02-12-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. निरत सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02-12-2021 जब यह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर थे तो मुकाम टकोली में गोमा देवी पत्नी श्री अखल भादुर निवासी गांव लीसती तहसील बाराबीस जिला सिंधुपाल चौक नेपाल के ढाबे से 2250 मी.ली.देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला
अभियोग संख्या 152/21 दिनांक 02-12-2021 अधीन धारा 341,323,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल. कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुरज सपुत्र श्री लछमण निवासी गांव व डाकघर महादेव तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02-12-2021 को विनोद कुमार सपुत्र श्री नंदलाल , राजु सपुत्र श्री नंदलाल , टेक चन्द सपुत्र श्री केहरु राम निवासी गांव व डाकघर महादेव ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
मारपीट करने का मामला
अभियोग संख्या 139/21 दिनांक 02-12-2021 अधीन धारा 323,325 भा.द.स. के अन्तर्रगत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता देश राज सपुत्र श्री किशोरी लाल निवासी गांव टिफरु डाकघर महोग तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02-12-2021 को हरी कुमार सपुत्र श्री जिया लाल निवासी गांव टिफरु डाकघर महोग तहसील करसोग जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment