Thursday, December 2, 2021

Crime Security as on 02 Dec

आबकारी अधिनियम के मामले

1.       अभियोग संख्या 387/21 दिनांक 01-12-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. लाल चन्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01-12-2021 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ गश्त में थे तो मुकाम स्यांह में मस्त राम सपुत्र श्री झरीया निवासी गांव व डाकघर ढावण तहसील बल्ह जिला मण्डी की चिकन दुकान से 04 लीटर देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.       अभियोग संख्या 388/21 दिनांक 01-12-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. बलदेव राज के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01-12-2021 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ गश्त में थे तो मुकाम डडौर में खेम चन्द सपुत्र श्री मस्त राम निवासी गांव व डाकघर वीणा तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के ढाबे से 02 बोतलें देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

चोरी का मामला

अभियोग संख्या 125/21 दिनांक 01-12-2021 अधीन धारा 379,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नवीत सिंह जे. ई. बी.एस.एन.एल. पधर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ दिनांक 01-12-2021 को मदन लाल निवासी गांव पुंदल डाकघर गवाली तहसील पधर जिला मण्डी व गुलाब सिंह निवासी गांव डूघ डाकघर व तहसील पधर जिला मण्डी को केवल लाइन की चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है । आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

मारपीट करने  का मामला

अभियोग संख्या 151/21 दिनांक 01-12-2021 अधीन धारा 325,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल. कलौनी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता पुनीत शर्मा सपुत्र श्री धर्म चन्द शर्मा निवासी गांव मनाह डाकघर व तहसील नीहरी  जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25-11-2021 में कितेश गौतोम और गेरु नामक दो आदमीयों ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । प्राथमिक स्वस्थय केंद्र नीहरी की राय में चोट गंम्भीर है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

No comments:

Post a Comment