चोरी के मामले
1. अभियोग संख्या 156/21 दिनांक 17-12-2021 अधीन धारा 379,34 भा.द.स. व धारा 21 खान अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल. कलौनी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता राजेश कुमार सपुत्र श्री नंद लाल निवासी गांव व डाकघर हाडाबोई तहसील नीहरी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि चिरंजीलाल,मोहन लाल और महेन्दर कुमार शिकायतकर्ता की मलकिती जमीन जो राजकिय प्राथमिक स्कुल बाली के नजदीक है, से अवैध खनन करते है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2. अभियोग संख्या 407/21 दिनांक 17-12-2021 अधीन धारा 447,379,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कुशल कुमार निवासी गांव साघन तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08-12-2021 को राज कुमारी और उसके परिवारवालों ने शिकायतकर्ता के खेतों से घास की चोरी व आपराधिक अतिचार किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
सड़क दुर्घटना के मामले
1. अभियोग संख्या 261/21 दिनांक 17-12-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अति देवी पत्नी श्री दिनेश कुमार निवासी गांव व डाकघर ननावां तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17-12-2021 को शिकायतकर्ता की स्कुटी न. एच.पी.33(इ)-7089 को ट्रक न. एच.पी.65-0347 ने टक्कर मारी । शिकायतकर्ता को जख्मी हालत में क्षेत्रिय अस्पताल मण्डी लाया गया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2. अभियोग संख्या 262/21 दिनांक 17-12-2021 अधीन धारा 279,304(ए) भा.द.स. व धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सतीश कुमार सपुत्र श्री जीवन दास निवासी गांव व डाकघर कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17-12-2021 को मुकाम पुलघराट के समीप सतरेन सिंह उर्फ संता जो मंगवाई निवासी है ,को कार न. एच.पी.01(एम)-4400 ने टक्कर मार दी । चिकित्सा अधिकारी क्षेत्रीय अस्पताल मण्डी ने सतरेन सिंह को मृत्त घोषित कर दिया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले
1. अभियोग संख्या 133/21 दिनांक 18-12-2021 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता बरकत अली निवासी गांव अलगन उप तहसील कटौला जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17-12-2021 को करेम बक्स और उसके परिवार ने शिकायतकर्ता के खेत से पत्थर उठा रहे थे । जब शिकायतकर्ता ने इसका विरोध किया तो उसका रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2. अभियोग संख्या 409/21 दिनांक 17-12-2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता गिरधारी लाल निवासी गांव नुरु मण्डल तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17-12-2021 को मुकाम चिकित्सा कॉलेज नैर चौक के बाहर जहां शिकायतकर्ता की चाय की दुकान है के सामने कार न. एच.पी.65-5690 खड़ी हो गई जब शिकायतकर्ता ने इसका विरोध किया तो कार चालक ने रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment