सड़क दुर्घटना के मामले
1. अभियोग संख्या 208/21 दिनांक 30-12-2021 अधीन धारा 279,337,304(ए) भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता विनोद कुमार सपुत्र श्री मैराम गांव कनौज डाकघर रहाला तहसील औट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30-12-2021 को मुकाम कनौज में कार न. यु.पी.93(ए.एम.)-6300 दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिससे ड्राईवर सुपरिंम अरोड़ा सपुत्र श्री रमेश कुमार अरोड़ा निवासी व्यास गोडदम, राजस्थान की मृत्यु हो गई बाकी पांच व्यक्तियों को चोटें आई है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2. अभियोग संख्या 136/21 दिनांक 30-12-2021 अधीन धारा 279,304(ए) भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. जागेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30-12-2021 को मुकाम त्रैम्वलू में गाड़ी न. एच.पी.28(ए)-9822 दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे गाड़ी ड्राईवर पवन कुमार सपुत्र श्री महन्त राम निवासी गांव डवरोग डाकघऱ गैहरा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की मौके पर ही मृत्यु हो गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले
1. अभियोग संख्या 428/21 दिनांक 30-12-2021 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता जितेन मल्होत्रा सपुत्र श्री एन.के मल्होत्रा निवासी मकान न. 165/1 जवाहर नगर मण्डी तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30-12-2021को मुकाम हटगड़ मंदिर के नजदीक कार न. एच.पी.65(ए)-0429 के ड्राईवर ने शिकायतकर्ता की कार रोककर मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2. अभियोग संख्या 137/21 दिनांक 30-12-2021 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मीरा देवी पत्नी श्री गुलाब सिंह निवासी गांव संदेहरा डाकघर टिहरा तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12-11-2021को जब शिकायतकर्ता घर आ रही थी तो हेम राज व उसकी पत्नी नें शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
3. अभियोग संख्या 213/21 दिनांक 30-12-2021 अधीन धारा 341,323,504,427 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस चौकी बस्सी थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुरेश कुमार सपुत्र श्री खोलु राम निवासी गांव भौरा डाकघर भराड़ू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29-12-2021को मुकाम पधेर में शिकायतकर्ता को, सोनु सपुत्र श्री बीला राम ने रास्ता रोका और मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
अभियोग संख्या 321/21 दिनांक 30-12-2021 अधीन धारा 341,323,504,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सन्नी कुमार सपुत्र स्व. श्री अश्वधाम निवासी गाव व डाकघर बर्थी तहसील झंडूता जिला बिलासपुर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30-12-2021को मुकाम कांगू में शिकायतकर्ता की गाड़ी न.एच.आर.68(सी)-5005 को कार न. एच.आर.26(सी.एम.)-8990 में सवार तीन-चार लोगों ने रोककर गाली-गलोच व मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।