आबकारी अधिनियम के मामले
1 अभियोग संख्या 99/21 दिनांक 05-09-2021 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में चौकी प्रभारी टिहरा स.उ.नि. नरेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05-09-2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ गश्त पर मुकाम सजौपिपलु में थे तो ओमकार सपुत्र श्री दलीप कुमार निवासी गांव चसवाल डाकघर सजौपिपलु तहसील धर्मपुर जिला मण्ड़ी के कब्जा से 05 बोतलें देसी अबैध की बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2 अभियोग संख्या 278/21 दिनांक 05-09-2021 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में पुलिस चौकी रिवालसर के अन्वॊषणाधिकारी स.उ.नि. नागेन्दर सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05-09-2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मुकाम दुर्गापुर में गशत पर थे तो गुप्त सूचना के आधार पर लेख राज सपुत्र अच्छरु राम निवासी गांव सरेला खाबू डाकघर थीना गल्लू तहसील बल्ह जिला मण्डी की दुकान से 09 बोतलें देसी शराब बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले
1 अभियोग संख्या 187/21 दिनांक 05-09-2021 अधीन धारा 341,323 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता इंदर सिंह निवासी गांव खोबला (गल्टू) डाकघर बलोह तहसील कोटली जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05-09-2021 को शिकायतकर्ता के भतीजे राकेश कुमार ने उसके साथ रास्ता रोककर मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2 अभियोग संख्या 153/21 दिनांक 05-09-2021 अधीन धारा 147,149,323,504,506,355 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता पुनीत शर्मा सपुत्र श्री बलवंत शर्मा निवासी गांव व डाकघर थाची तहसील बालीचौकी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04-09-2021 को 6-7 आदमी शिकायतकर्ता के क्लीनिक में आए और मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment