Tuesday, September 21, 2021

Crime Report on 21 Sep

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

 

         अभियोग संख्या 120/21 दिनांक 21-09-2021 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस. एल. क्लोनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुमित गुप्ता सपुत्र श्री दिनेश कुमार गुप्ता निवासी मकान न.45/11 पुराना बाजार सुन्दरनगर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20-09-2021 को राजेश कुमार गुप्ता सपुत्र श्री हंस राज गुप्ता निवासी पुराना बाजार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

गृह अतिचार, बल्वा व मारपीट करने का मामला

 

     अभियोग संख्या  121/2021  दिनांक  21.09.2021 अधीन धारा 451,147,149,323,504  भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल. क्लोनी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता हंस राज सपुत्र श्री फिथु राम निवासी मकान न0 47/11 पुराना बाजार सुन्दरनगर तहसील सुन्दर नगर  जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनांक 20.09.2021 की रात को दिनेश गुप्ता और इसका बेटा सुमित गुप्ता निवासी 45/11 पुराना बाजार सुन्दर नगर तहसील सुन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र. ने  मुहल्ले के 12 से 15 लोगों को बुलाया और शिकायतकर्ता की पत्नि व बेटे के साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

No comments:

Post a Comment