ले भागने/भाग जाने का ममला
अभियोग संख्या 292/21 दिनांक 17.09.2021 अधीन धारा 363 भा.द.स. पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13.09.2021 को शिकायतकर्ता की बेटी नेर चौक बाजार के लिए गई थी तथा वापिस घर नही आई है शिकायतकर्ता को शक कि अज्ञात व्यक्ति भगा कर ले गया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
सड़क दुर्घटना के मामले
1. अभियोग संख्या 293/21 दिनांक 16-09-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. व धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नीता कुमारी पत्नी श्री हरविंदर सिंह निवासी गांव तन्वा डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17-09-2021 को शिकायतकर्ता एच.आर.टी.सी. बस न. एच.पी.31-2285 में घट्टा से बैहना जा रही थी तो बस ड्राईवर लापरवाही व तेज रफ्तारी से बस चला रहा था जिस कारण से शिकायतकर्ता के सिर व बांये कंन्धे में चोट आई है। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
2. अभियोग संख्या 156/21 दिनांक 17-09-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता विजय कुमार सपुत्र श्री बलबीर सिंह निवासी गांव डक्बगड़ा डाकघर चौन्तड़ा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी ने शिवम सपुत्र श्री संजय कटोच निवासी गांव व डाकघर इंदौरा जिला कांगड़ा के विरुद्ध शिकायत पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17-09-2021 को मुकाम लदरुंई हयुडई शोरुम के नजदीक कार न. एच.पी.37ई-9626 ने कार न. एच.पी.28ए-5502 जो सड़क के किनारे खड़ी थी को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है
3. अभियोग संख्या 199/2021 दिनांक 17-09-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता वेद राज सपुत्र श्री ज्ञान चन्द निवासी गांव शाला, डॉ0 बान्दी तह0 औट, जिला मण्डी हि0प्र0 व सोनाली सपुत्री श्री सुभाष चन्द निवासी गांव नरेन, डॉ0 तरनोह, तह0 कोटली, जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.09.2021 को एक स्कुटी के चालक ने उन्हे तेज रफतारी से टक्कर मार दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
रास्ता रोककर /मारपीट /गाली-गलौच/जान से मारने की धमकी व लज्जा भगं करने का ममला
1. अभियोग संख्या 70/2021 दिनांक 17-09-2021 अधीन धारा 354,341,323,427 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सत्या देवी पत्नि श्री विहारी लाल निवासी गांव रुहमाणी तहसील थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17-09-2021 को भगत राम पुत्र पुरन चंद ग्राम भामार डाकघर रुहमानी जिला मण्डी हि.प्र. ने शिकायत कर्ता का रास्ता रोककर मारपीट व लज्जा भंग की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2. अभियोग संख्या 160/2021 दिनांक 17-09-2021 अधीन धारा 451,323,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नरपत राम पुत्र श्री भागी राम निवासी गांव नगवाईं तहसील औट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18-09-2021 को हेत राम पुत्र श्री भाग सिह ,हीरा मनी पत्नि श्री हेत राम,रवी कुमार पुत्र श्री हेत राम व राजा पुत्रश्री हेत राम ने शिकायतकर्ता व उसकी पत्नि से मारपीट,गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
3. अभियोग संख्या 161/2021 दिनांक 18-09-2021 अधीन धारा 323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता बुध राज पुत्र श्री परस राम निवासी गांव सजुहारला डाकघर चुनाउन तहसील बंजार जिला कुल्लु की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.09.2021 को बुध राम सपुत्र घरू राम ने शिकायतकर्ता के मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
4. अभियोग संख्या 294/2021 दिनांक 17-09-2021 अधीन धारा 323,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता पार्वती देवी पत्नि श्री उत्तम चन्द निवासी गांव ढांगू डाकघर रत्ती तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.09.2021 को शिकायतकर्ता के बेटे ने शिकायतकर्ता से मारपीट व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
5. अभियोग संख्या 129/2021 दिनांक 17-09-2021 अधीन धारा 341,323,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति कलां देवी पत्नी स्वर्गीय श्री संतराम निवासी गांव जमसाई डाकघर व तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.09.2021 को शिकायतकर्ता का पोता अजय कुमार ने उसका रास्ता रोककर मारपीट व जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
No comments:
Post a Comment