रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले
1 अभियोग संख्या 244/2021 दिनांक 03.09.2021 अधीन धारा 341,323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सलीम चन्द सुपुत्र श्री भांगला तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.09.2021 को लालमण, श्याम लाल व विरेन्द्र कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्य़वाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2 अभियोग संख्या 103/2021 दिनांक 03.09.2021 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में श्रीमति नीलमा देवी पत्नी श्री जसवन्त सिंह निवासी सियून डाकघऱ पधर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.09.2021 को सुरेश कुमार सुपुत्र श्री युवराज सिंह निवासी सियूण ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
3 अभियोग संख्या 243/2021 दिनांक 03.09.2021 अधीन धारा341,323,504 भाद0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री लालमण निवासी भांगलां तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.09.2021 को जब शिकायतकर्ता टनल भवाणा में काम कर रहा था तो सलीम चन्द ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
4 अभियोग संख्या 277/2021 दिनांक 03.09.2021 अधीन धारा 341,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नीलम पत्नी श्री रामेश चन्द निवासी सपड़ी डाकघर बडसू तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.09.2021 को ऩीर्जनू पत्नी श्री नानकी निवासी सपड़ी डाकघर बडसू तहसील बल्ह जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
5 अभियोग संख्या 113/2021 दिनांक 03.09.2021 अधीन धारा 341,323,427,34 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सन्तोष बहादुर सुपुत्र श्री सतवीर बहादुर निवासी चूडीधार तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक केवल राम, दुनीचन्द व पींकू ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
सडक दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 185/2021 दिनांक 03.09.2021 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री वेद प्रकाश आहलूवालिया सुपुत्र श्री कांशीराम निवासी डडौर डाकघऱ ढावण तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.09.2021 को जब शिकायतकर्ता अपने भजीते दिव्यराज सुपुत्र श्री योगेन्द्र पाल गाँव डडौर डाकघर ढाबण तह0 बल्ह के साथ कार न0 (एच0पी065बी0-0622) में बैठकर पालमपुर जा रहा था तो बिजनी के पास बस न0(एच0पी068बी0-0164)जिसे विपन कुमार सुपुत्र स्व0 श्री रतन चन्द कांगड़ा चला रहा था तेज रफ्तारी से आई और शिकायतकर्ता की कार को टक्कर मार दी ।जिस काऱण शिकायतकर्ता व उसके भतीजे को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment