रास्ता रोककर लड़ाई झगड़ा व गाली गलौच करने के मामले
(1) अभियोग सख्या 104/21 दिनांक 12.09.2021 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स. पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता बवीता देवी पत्नि श्री शेर सिहं निवासी नसधारा डाकघर कुफरी तहसील पधर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.09.2021 को स्वारी देवी पत्नि श्री जय सिंह निवासी नासधारा ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर विना किसी कारण डण्डें से मारपीट गाली गलौच की है । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।
(2) अभियोग सख्या 101/2021 दिनांक 13.09.2021 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स. पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कृष्ण चन्द पुत्र श्री सोहन सिह निवासी गांव भद्राना डाकघर सकलाना तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 1309.2021 को शिकायतकर्ता के बड़े भाई राम सिह ने इसका रास्ता रोककर मारपीट व गाली गलौच करी है । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।
(3) अभियोग सख्या 193/2021 दिनांक 13.09.2021अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. पुलिस थाना सदर जिला मण्डी मे शिकायतकर्ता मस्तराम पुत्र श्री सीधु राम गांव बौहीं डा0 बलोह तह0 सदर जिला मण्डी की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ। दिनांक 13.09.2021 को भतीजा विजय कुमार पुत्र टेक चन्द गांव बौहीं डा0 बलोह तह0 सदर जिला मण्डी व उम्र 19 बर्ष नशा शराब मे मेरा रास्ता रोककर मारपीट ,गाली गलौच व धमकी दी है अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।
आबकारी अधिनियम के मामले
(1) अभियोग सख्यां 153/2021 दिनांक 13.09.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्र नगर जिला मण्डी हि.प्र मे स.उ.नि. सजींव सिंह प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा के रुक्का पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 13.09.2021 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहा तो सदींप कुमार की दुकान से 5 बोतलें देशी शराब बरामद की गई । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।
(2) अभियोग सख्यां 154/2021 दिनांक 13.09.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्र नगर जिला मण्डी हि.प्र मे स.उ.नि. मुन्शीं राम प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल के रुक्का पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 13.09.2021को यह पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे तो दौराने गश्त चमेल सिंह पुत्र श्री कोला राम निवासी गांव गहरु डाकघर रोपड़ी तहसील लड भडोल जिला मण्डी हि.प्र. की किरयाना की दुकान से 42 बोतलें अग्रेंजी शराब बरामद की गई । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment