रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले
1. अभियोग संख्या 117/21 दिनांक 16-09-2021 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल. कलोनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता दुर्गा दास सपुत्र श्री जय सिंह निवासी गांव कन्दलू डाकघर कुटवची तहसील निहरी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16-09-2021 को गोपी चन्द सपुत्र श्री गीता राम निवासी गांव सेरी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोक कर मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
2. अभियोग संख्या 291/21 दिनांक 16-09-2021 अधीन धारा 447,341,427,504,509,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता वीना देवी पत्नी स्व. श्री दिनेश सिंह निवासी गांव भंगरोटू तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15-09-2021 को प्रितम सिंह सपुत्र श्री बक्शीराम निवासी गांव व डाकघर भंगरोटू ,करतार सिंह सपुत्र श्री होशियार सिंह निवासी गांव भंगरोटू ,बलबीर सिंह सपुत्र श्री हरभजन निवासी गांव व डाकघर भंगरोटू, कमला देवी पत्नी श्री करतार सिंह, सपना देवी पत्नी श्री संदीप निवासी गांव व डाकघर भंगरोटू जो सभी शिकायतकर्ता के खेत में घास काट रहे थे, ने अश्लील इशारे किए व अभद्र भाषा का प्रयोग किया। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
सड़क दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 159/21 दिनांक 16-09-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मोती राम सपुत्र श्री डायक राम निवासी गांव सेगली डाकघर धावहेड तहसील बालीचौकी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16-09-2021 को शिकायतकर्ता ओटो में खेम सिंह टिट्टू व भूप सिंह के साथ मुकाम सेगली में थे तो औटो ड्राईवर की तेज गति व लापरवाही से लेद राम के घर की छत पर औटो गिर गया। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
No comments:
Post a Comment