गंम्भीर चोट का मामला
अभियोग संख्या 160/21 दिनांक 23-09-2021 अधीन धारा 325 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता राजीव सपुत्र श्री रमेश चन्द निवासी गांव व डाकघर लड्भड़ोल तहसील लड्भड़ोल जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ को जब यह किरयाना दुकान लड्भड़ोल में बैठा था तो सुधांन्शु सपुत्र श्री अशोक कुमार निवासी गांव व डाकघर लड्भड़ोल तहसील लड्भड़ोल जिला मण्डी हि.प्र. ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 205/21 दिनांक 23-09-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स.उ.नि. अनिल कटोच के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ।जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सूचना के आधार पर मुकाम रानी बांई में रमेश चन्द सपुत्र श्री ध्यान सिंह निवासी गांव व डाकघर थौना तहसील सरकाघाट जिला मण्डी के ढाबे से अंग्रेजी शराब 01 बोतल व देसी शराब 1000 मि.ली. बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
No comments:
Post a Comment