प्रैस विज्ञप्ति दिनांक 02.09.2021
आबकारी अधिनियम के मामले
1 अभियोग संख्या 184/2021 दिनांक 01.09.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 अनिल कुमार कटोच के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.09.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो रतन सिंह सुपुत्र श्री कर्म सिंह निवासी राव डाकघर नसलोह तहसील सगर जिला मण्डी के कब्जा से 750 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
2 अभियोग संख्या 146/2021 दिनांक 01.09.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.09.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त जतेहड में मौजूद था तो माधो राम सुपुत्र श्री रिझू राम निवासी बाग तहसील लडभडोल जिला मण्डी की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 2625 मी0लि0 देसी शराब बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
हत्या का मामला
अभियोग संख्या 183/2021 दिनांक 01.09.2021 अधीन धारा 302,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति दयावन्ती पत्नी श्री टिकमें राम निवासी कुन्न डाकघर घ्राण तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता के बेटें प्रवीण कुमार सहित पवन व कृष्ण कुमार को हेमराज सुपुत्र मुरारी लाल निवासी मेहणी ने जान से मारने की नीयत से धक्का देकर सडक से करीब 300/400 मीटर नीचे फैक दिया जिस पर कृष्ण लाल बच गया व दो उपरोक्त (प्रवीण कुमार व पवन) की मृत्यु हो गई । इस सन्दर्भ में अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले
1 अभियोग संख्यी 63/2021 दिनांक 01.09.2021 अधीन धारा 447,323,504, 506 ,34 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री गोपाल सिंह निवासी जयोग तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.09.2021 को जब शिकायतकर्ता के परिवार के साथ खेतों मे काम कर रहा था तो सुन्दर लाल व उसकी पत्नी तारादेवी ने शिकायतकर्ता के खेतों मे प्रवेश करके शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2 अभियोग संख्या 276/2021 दिनांक 01.09.2021 अधीन धारा 341,323,355,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नवीन कुमार सुपुत्र श्री राजकुमार निवासी गुलाह डाकघर कोट तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता बतौर बस चालक काम करता है तथा दिनांक 1.08.2021 को लोअर बगला के पास एक नामालूम व्यक्ति ने शिकायतकर्ता व बस के कन्डक्टर के साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
3 अभियोग संख्या 113/2021 दिनांक 01.09.2021 अघीन धारा 341,323,506 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति बेलावती पत्नी श्री भीषम देव निवासी करलोह डाकघर घिरी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.09.2021 को प्रीति सुपुत्री श्री जोगिन्द्रपाल निवासी करलोह तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
4 अभियोग संख्या 114/2021 दिनांक 01.09.2021 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कुमारी प्रीति सुपुत्री श्री जोगिन्द्रपाल निवासी खरलोह डाकघर घिरी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.09.2021 को बेलावती पत्नी श्री भीष्म देव निवासी खरलोह तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment