Friday, December 31, 2021

Crime Security as on 31 Dec

सड़क दुर्घटना के मामले

 

1.     अभियोग संख्या 208/21 दिनांक 30-12-2021 अधीन धारा 279,337,304(ए) भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता विनोद कुमार सपुत्र श्री मैराम गांव कनौज डाकघर रहाला  तहसील औट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30-12-2021 को मुकाम कनौज में कार न. यु.पी.93(ए.एम.)-6300 दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिससे ड्राईवर सुपरिंम अरोड़ा सपुत्र श्री रमेश कुमार अरोड़ा निवासी व्यास गोडदम, राजस्थान की मृत्यु हो गई बाकी पांच व्यक्तियों को चोटें आई है  ।  अभियोग पंजीकृत  करके  आगामी  कार्यवाही  अम्ल  में  लाई  जा रही है ।

2.     अभियोग संख्या 136/21 दिनांक 30-12-2021 अधीन धारा 279,304(ए) भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. जागेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30-12-2021 को मुकाम त्रैम्वलू में गाड़ी न. एच.पी.28(ए)-9822  दुर्घटनाग्रस्त  हो गई जिससे गाड़ी ड्राईवर पवन कुमार सपुत्र श्री महन्त राम निवासी गांव डवरोग डाकघऱ गैहरा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की मौके पर ही मृत्यु हो गई । अभियोग पंजीकृत  करके  आगामी  कार्यवाही  अम्ल  में  लाई  जा रही है ।

 

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

 

1.     अभियोग संख्या 428/21 दिनांक 30-12-2021 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता जितेन मल्होत्रा सपुत्र श्री एन.के मल्होत्रा निवासी मकान न. 165/1 जवाहर नगर मण्डी तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30-12-2021को मुकाम हटगड़ मंदिर के नजदीक कार न. एच.पी.65(ए)-0429 के ड्राईवर ने  शिकायतकर्ता की कार रोककर मारपीट की । अभियोग पंजीकृत  करके  आगामी  कार्यवाही  अम्ल  में  लाई  जा रही है ।

 

2.     अभियोग संख्या 137/21 दिनांक 30-12-2021 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मीरा देवी पत्नी श्री गुलाब सिंह निवासी गांव संदेहरा डाकघर टिहरा तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12-11-2021को जब शिकायतकर्ता घर आ रही थी तो हेम राज व उसकी पत्नी नें शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की । अभियोग पंजीकृत  करके  आगामी  कार्यवाही  अम्ल  में  लाई  जा रही है ।

3.     अभियोग संख्या 213/21 दिनांक 30-12-2021 अधीन धारा 341,323,504,427 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस चौकी बस्सी थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुरेश कुमार सपुत्र श्री खोलु राम निवासी गांव भौरा डाकघर भराड़ू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29-12-2021को  मुकाम पधेर में शिकायतकर्ता को, सोनु सपुत्र श्री बीला राम ने रास्ता रोका और मारपीट की । अभियोग पंजीकृत  करके  आगामी  कार्यवाही  अम्ल  में  लाई  जा रही है ।

 

अभियोग संख्या 321/21 दिनांक 30-12-2021 अधीन धारा 341,323,504,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सन्नी कुमार सपुत्र स्व. श्री अश्वधाम निवासी गाव व डाकघर बर्थी तहसील झंडूता  जिला बिलासपुर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30-12-2021को  मुकाम कांगू में शिकायतकर्ता की गाड़ी न.एच.आर.68(सी)-5005 को कार न. एच.आर.26(सी.एम.)-8990 में सवार तीन-चार लोगों ने रोककर गाली-गलोच व मारपीट की  । अभियोग पंजीकृत  करके  आगामी  कार्यवाही  अम्ल  में  लाई  जा रही है ।

Wednesday, December 29, 2021

Crime Security as on 29 Dec

आबकारी अधिनियम के मामले

1.       अभियोग संख्या 427/21 दिनांक 28-12-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी उ.नि. राजेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28-12-2021 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर थे तो मुकाम लोहारा में गुप्त सूचना के आधार पर नरेश कुमार सपुत्र श्री राजू राम निवासी गांव व डाकघर लोहारा तहसील बल्ह जिला मण्डी की दुकान से 1500 मी.ली. अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.       अभियोग संख्या 211/21 दिनांक 28-12-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी स.उ.नि. नरेन्दर सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि मुकाम गडूही में सरोजा देवी पत्नी श्री सतपाल निवासी गांव गडूहीं डाकघर भराड़ू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की दुकान से 4 लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

सड़क दुर्घटना के मामले

 

1.       अभियोग संख्या 180/21 दिनांक 28-12-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता विक्रान्त गुलेरिया सपुत्र श्री दिनेश कुमार निवासी गांव चमयाणु डाकघर नवाही तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28-12-2021 को मुकाम बरच्छवाड़ में कार न. एच.पी.28(बी)-0611 व मोटर साइकिल न. एच.पी.28(बी)-6523 में आपसी टक्कर हो गई जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्तियों को चोटें आई है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.       अभियोग संख्या 270/21 दिनांक 28-12-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता साहिल सपुत्र श्री तुलसी राम निवासी गांव व डाकघर पिंगला तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28-12-2021 को मुकाम इंदिरा मार्केट के समीप नए पुल के पास मोटर साइकिल न. एच.पी.66-4775 ने बुजुर्ग महिला नाराणु पत्नी श्री कौलूराम निवासी गांव घरवासना डाकघर लेदा तहसील बल्ह जिला मण्डी को टक्कर मार दी और जख्मी कर दिया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

3.       अभियोग संख्या 271/21 दिनांक 29-12-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. व धारा 185 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता कमल किशोर सपुत्र श्री तिलक राज निवासी गांव पताल धार डाकघर पाली तहसील पधर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28-12-2021 को मुकाम पुलघ्राट में कार न. डी.एल.8(सी.बी.बी.)-1721 व मोटरसाईकिल न. एच.पी.33(एफ)-1284 की आपसी टक्कर हो गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

Tuesday, December 28, 2021

Crime Security as on 28 Dec

बिना अनुमति के किसी के घर में प्रवेश करके मारपीट करने का मामला

 

अभियोग संख्या 135/21 दिनांक 27-12-2021 अधीन धारा 452,323,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता ज्ञान चन्द सपुत्र श्री बेली राम निवासी गांव कून डाकघर टउरखोला तहसील संधोल जिला मण्डी कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26-12-2021 को शिकायतकर्ता के बड़े भाई कृष्ण चन्द ने शिकायतकर्ता के घर में आकर मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

 

अभियोग संख्या 138/21 दिनांक 27-12-2021 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मोहिनी देवी पत्नी श्री जय सिंह निवासी गांव व डाकघर पधर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26-12-2021 को केवल चन्द सपुत्र श्री हेम चन्द निवासी गांव सुराहन डाकघर व तहसील पधर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट व गाली-गलौच की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सड़क दुर्घटना का मामला

 

अभियोग संख्या 320/2021 दिनांक 28-12-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी सलापड़ मुख्य आरक्षी हेम सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27-12-2021 को मुकाम चमुखा (सुन्दरनगर) में कार न. एच.आर.61(डी)-7511 व मोटरसाईकिल न. एच.पी.31(सी)-8955 में आपसी टक्कर हो गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । 

Tuesday, December 21, 2021

Crime Security as on 21 Dec

 रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली गलौच करने के मामले

1.       अभियोग संख्या 317/21 दिनांक 20.12.2021 अधीन धारा 341,323,504 भा,द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर मे शिकायतकर्ता रमेश चन्द निवासी गांव शिकारी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ। कि दिनांक 13.12.2021 समय 3.30 बजे शाम जब यह शादी में जा रहा था तो धनोटु के पास बालक राम ने इसका रास्ता रोककर मारपीट व गाली गलौच की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.       अभियोग संख्या 132/21 दिनांक 20.12.2021 अधीनधारा 341,323,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर मे शिकायतकर्ता श्री शक्ति चन्द निवासी गांव मन्योह तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.12.2021 को समय 8.30 बजे रात जब यह घर की तरफ जा रहा था तो उसी समय लाल चन्द ने इसका रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली गलौच की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

3.       अभियोग संख्या 263/21 अधीन धारा 448,506,34 भा.द.स.  के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर मण्डी मे शिकायतकर्ता श्रीमती योग माया निवासी हाउस न. 260/09 भगवान मोहल्ला जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ । कि दिनांक 06.12.2021 कृष्ण चन्द ने शिकायत कर्ता को जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

आवकारी अधिनियम का मामला

अभियोग सख्या 415/21 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में स.उ.नि. लाल चन्द अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.12.2021 को जब यह  पुलिस पार्टी के साथ गस्त करते हुए मुकाम बाल्ट मे फिन्हु राम के कब्जा से पुत्र श्री ब्रेसतु राम गांव व डाकघर बाल्ट तहसील बल्ह जिला मण्डी के कब्जे से दो बोतले अबैध शराब ब्रामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

Monday, December 20, 2021

Crime Security as on 20 Dec

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 134/21 दिनांक 19-12-2021 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी एस.एन.सी.सी.एफ.यू. निरीक्षक ईन्द्र सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19-12-2021 को पुलिस पार्टी के साथ दौराने गश्त मुकाम हियुण जंगल में संदीप चौधरी सपुत्र श्री नंद लाल चौधरी निवासी गांव कंन्शा चौक डाकघर ढावण तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जा से 1किलो 028 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है

 

आबकारी अधिनियम के मामले

 

1.      अभियोग संख्या 413/21 दिनांक 19-12-2021 अधीन धारा 39 हिमाचल आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. बल्देव राज के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19-12-2021को मुकाम काण्ढी में धनी राम सपुत्र श्री घौना राम निवासी गांव मल्थेहड़ डाकघर रत्ती तहसील बल्ह जिला मण्डी की दुकान से 2,000 मी.ली. की अवैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है

 

2.      अभियोग संख्या 412/21 दिनांक 19-12-2021 अधीन धारा 39 हिमाचल आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर उ.नि. तनुजा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19-12-2021 को मुकाम सरध्वार में खेम सिंह सपुत्र श्री जोध सिंह निवासी गांव दरव्यास  डाकघर थीना गलु तहसील बल्ह जिला मण्डी के रिहाईशी मकान से  2,000 मी.ली. की अवैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

मारपीट व गाली-गलोच करके जान से मारने की धमकी देने का मामला

अभियोग संख्या 93/21 दिनांक 19-12-2021 अधीन धारा 323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कृष्णा देवी निवासी गांव रैधार तहसील थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19-12-2021 को कुंन्ती देवी ने शिकायतकर्ता को गाली-गलोच, मारपीट व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

Saturday, December 18, 2021

Crime Security as on 18 Dec

चोरी के मामले

1.      अभियोग संख्या 156/21 दिनांक 17-12-2021 अधीन धारा 379,34 भा.द.स. व धारा 21 खान अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल. कलौनी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता राजेश कुमार सपुत्र श्री नंद लाल निवासी गांव व डाकघर हाडाबोई तहसील नीहरी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि चिरंजीलाल,मोहन लाल और महेन्दर कुमार शिकायतकर्ता की मलकिती जमीन जो राजकिय प्राथमिक स्कुल बाली के नजदीक है, से  अवैध खनन करते है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.      अभियोग संख्या 407/21 दिनांक 17-12-2021 अधीन धारा 447,379,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कुशल कुमार निवासी गांव साघन तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08-12-2021 को राज कुमारी और उसके परिवारवालों ने शिकायतकर्ता के खेतों से घास की चोरी व आपराधिक अतिचार किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सड़क दुर्घटना के मामले

1.      अभियोग संख्या 261/21 दिनांक 17-12-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अति देवी पत्नी श्री दिनेश कुमार निवासी गांव व डाकघर ननावां तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17-12-2021 को शिकायतकर्ता की स्कुटी न. एच.पी.33(इ)-7089 को ट्रक न. एच.पी.65-0347 ने टक्कर मारी । शिकायतकर्ता को जख्मी हालत में क्षेत्रिय अस्पताल मण्डी लाया गया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.      अभियोग संख्या 262/21 दिनांक 17-12-2021 अधीन धारा 279,304(ए) भा.द.स. व धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सतीश कुमार सपुत्र श्री जीवन दास निवासी गांव व डाकघर कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17-12-2021 को मुकाम पुलघराट के समीप सतरेन सिंह उर्फ संता जो मंगवाई निवासी है ,को कार न. एच.पी.01(एम)-4400 ने टक्कर मार दी । चिकित्सा अधिकारी क्षेत्रीय अस्पताल मण्डी ने सतरेन सिंह को मृत्त घोषित कर दिया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले

1.      अभियोग संख्या 133/21 दिनांक 18-12-2021 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता बरकत अली निवासी गांव अलगन उप तहसील कटौला जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17-12-2021 को करेम बक्स और उसके परिवार ने शिकायतकर्ता के खेत से पत्थर उठा रहे थे । जब शिकायतकर्ता ने इसका विरोध किया तो उसका रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.      अभियोग संख्या 409/21 दिनांक 17-12-2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता गिरधारी लाल निवासी गांव नुरु मण्डल तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17-12-2021 को मुकाम चिकित्सा कॉलेज नैर चौक के बाहर जहां शिकायतकर्ता की चाय की दुकान है के सामने कार न. एच.पी.65-5690 खड़ी हो गई जब शिकायतकर्ता ने इसका विरोध किया तो कार चालक ने रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

Friday, December 17, 2021

Crime Security as on 17 Dec

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला

अभियोग संख्या 260 दिनांक 16-12-2021 अधीन धारा 341,323,147,149,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मनीष कुमार निवासी गांव वाइरु तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16-12-2021 को कान्हा और कमलु व 6-7 दोस्तों ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 406/21 दिनांक 16-12-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी गागल स.उ.नि. जय कृष्ण के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16-12-2021 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ गश्त में मुकाम सकरोहा में मौजुद थे तो सुन्दर लाल सपुत्र श्री लखु राम निवासी गांव व डाकघर सकरोहा तहसील बल्ह जिला मण्डी के घर से 1700 मी.ली. अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

Monday, December 13, 2021

Crime Security as on 13 Dec

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला

 

अभियोग संख्या 402/21 दिनांक 12-12-2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता विनोद कुमार निवासी गांव सतोह तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12-12-2021 को शिकायतकर्ता मुकाम सतोह में अपनी कार को पार्क कर रहा था तो ललीत कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 आबकारी अधिनियम के मामले

 

1.       अभियोग संख्या 401/21 दिनांक 12-12-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी उ.नि. राजेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12-12-2021 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ गश्त में मुकाम नलसर में थे तो दलीप कुमार सपुत्र श्री नोखु राम निवासी गांव दरबाथु डाकघर लोहारा तहसील बल्ह जिला मण्डी की दुकान से 05 लीटर अवैध शराब बरामद की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.       अभियोग संख्या 202/21 दिनांक 12-12-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी लडभड़ोल स.उ.नि. मुन्शी राम के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12-12-2021 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ गश्त में मुकाम बरडौन में  थे तो प्रवीन कुमार सपुत्र श्री राम सिंह निवासी गांव बरडौन डाकघर बसौना तहसील लडभड़ोल जिला मण्डी की दुकान से 24 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 सड़क दुर्घटना के मामले

 

1.       अभियोग संख्या 257/21 दिनांक 12-12-2021 अधीन धारा 279,337,304(ए) भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी कोटली उ.नि. रंजीत सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12-12-2021 को मुकाम लागधार में कार न. एच.पी.66-4351 सड़क से नीचे गिरी जिसके यादव सिंह,सुभाष राणा ,जनक सिंह गुलेरिया जख्मी हुए व रुप सिंह गुलेरिया की मौके पर मृत्यु हो गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.       अभियोग संख्या 131/21 दिनांक 12-12-2021 अधीन धारा 279,337,304() भा.द.स. व धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी कमांन्द मुख्य आरक्षी मनोज कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12-12-2021 को पुष्पराज सपुत्र श्री खुबे राम निवासी गांव कुन्दक डाकघर व उप तहसील कटौला जिला मण्डी की मोटरसाईकिल अन्यंत्रित व तेज रफ्तारी से होकर खेम चन्द सपुत्र स्व. श्री टोलू राम निवासी गांव बंदिश डाकघर व उप तहसील कटौला जिला मण्डी को टक्कर मारकर दी । जिससे खेम चन्द की मृत्यु हो गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

Friday, December 10, 2021

Crime Security as on 10 Dec

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1.      अभियोग संख्या 311/21 दिनांक 09-12-2021 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रमेश कुमार निवासी गांव चाकली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09-12-2021 को मुकाम चेक पोस्ट (लिंक रोड इंजीनियरिंग कॉलेज) में राकेश कुमार और चन्द ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही  है ।  

 

2.      अभियोग संख्या 200/21 दिनांक 09-12-2021 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रेवती राम सपुत्र श्री स्वारु राम  निवासी गांव थाच डाकघर कलड़ी तहसील थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09-12-2021 को राजस्व विभाग ने दो पार्टीयों के बीच विवादित भुमि का बंटबारा किया, दाबे राम  ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोका, पत्नी पर पत्थर फैंके, सरन दास और उसके बेटे ने शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलोच, मारपीट व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही  है ।  

 

3.      अभियोग संख्या 129/21 दिनांक 09-12-2021 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता तेज सिंह सपुत्र स्व. श्री परम देव निवासी गांव हरवान डाकघर चौक तहसील बल्द्वारा जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09-12-2021 को सिंकन्दर सपुत्र श्री मस्त राम निवासी गांव रलन डाकघर चौक तहसील बल्द्वारा जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही  है ।  

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 199/21 दिनांक 09-12-2021 अधीन धारा 20,25,29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी यशपाल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि नाकाबंदी मुकाम भुंन्तर में कार न. एच.पी.18(ए)-4224  में माउसीन अली सईद सपुत्र श्री सरफत अली निवासी हाउस न. 201/8 समीप छोटा गेट रानी ताल, नाहन जिला सिरमौर और नैनिका सपुत्री श्री दलीप सिंह निवासी गांव व डाकघर सलोगदा तहसील व जिला सोलन  बैठे थे, के कब्जा से 1.803 किलो ग्राम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही  है ।

आबकारी अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 145/21 दिनांक 09-12-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी पांगणा उ.नि. राज कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09-12-2021 को पुलिस कर्मचारियों के साथ दौराने गश्त मुकाम देहरी में उतम चन्द सपुत्र श्री नरोतम राम गांव देहरी डाकघर व उप तहसील पांगणा जिला मण्डी की दुकान से 07 बोतलें देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही  है । 

Thursday, December 9, 2021

Crime Security as on 09 Dec

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

 

अभियोग संख्या 131/21 दिनांक 08-12-2021 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कल्पना देवी निवासी गांव गरोडू तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08-12-2021 को पड़ोसी शिवदेई पत्नी स्व. श्री चन्द्रमणी निवासी गांव गरोडू तहसील धर्मपुर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता के साथ रास्ता रोककर मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 उपेक्षापुर्ण कार्य द्वारा चोट लगने का मामला

 

अभियोग संख्या 129/21 दिनांक 08-12-2021 अधीन धारा 336,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता पनया देवी निवासी गांव चैहड़ तहसील पधर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08-12-2021 को शिकायतकर्ता के देवर जय पाल ने पावरट्रैलर शिकायतकर्ता के पांव पर चढ़ा दिया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 आबकारी अधिनियम के मामले

 

1.       अभियोग संख्या 144/21 दिनांक 08-12-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम लाल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08-12-2021 को पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान अमी चन्द सपुत्र श्री गोकुल राम निवासी गांव धमार डाकघर चौरीधार तहसील करसोग जिला मण्डी की दुकान मुकाम कटोल से 18,000 मी.ली. देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.       अभियोग संख्या 398/21 दिनांक 08-12-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर उ.नि. तनुजा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि मुकाम लेदा बाजार में इंद्र दत्त सपुत्र श्री चंद राम निवासी गांव सलापड़ डाकघर लेदा तहसील बल्ह जिला मण्डी के रिहायशी मकान से 5,000 मी.ली. अवैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

3.       अभियोग संख्या 130/21 दिनांक 08-12-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी कंमान्द स.उ.नि. अजय कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08-12-2021 को मुकाम दाडूधार में महेन्द्र सिंह सपुत्र श्री थेपडू राम निवासी गांव धरलोग डाकघर कटौला तहसील सदर जिला मण्डी की दुकान से  02 बोतलें देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

Wednesday, December 8, 2021

Crime Security as on 08 Dec

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1.      अभियोग संख्या 397/21 दिनांक 07-12-2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता केशव राम निवासी गांव डडौर तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07-12-2021 को जब शिकायतकर्ता की बहू अपने गेट के पास पत्थर फैंक रही थी तो भाई बंशी लाल उन्हें बाहर फैंक रहा था जब शिकायतकर्ता ने इसका विरोध किया तो भाई ने गाली-गलोच, मारपीट व जान से मारने की धमकी दी  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.      अभियोग संख्या 143/21 दिनांक 07-12-2021 अधीन धारा 341,323,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता विनोद कुमार निवासी छंदयारा तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07-12-2021 को जब शिकायतकर्ता अपनी कार में नीहरी जा रहा था तो मुकाम छंदयारा में हिरा लाल ने कार को रोका और उसे कार मे ले जाने को कहा इस पर शिकायतकर्ता ने मना किया तो उसने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

आपराधिक अतिचार, चोरी व जान से मारने की धमकी देने का मामला

अभियोग संख्या 396/21 दिनांक 07-12-2021 अधीन धारा 447,379,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मुनीश चौहान निवासी लुणापानी तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03-11-2021 को भीम सिंह जिसकी जमीन मुकाम लुणापानी में शिकायतकर्ता  की जमीन के नजदीक है बहां से पौधों को काट कर लकड़ी ले गया और जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

 

 

 

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला 

अभियोग संख्या 128/21 दिनांक 07-12-2021 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत   पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. महेन्दर सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि मुकाम गवाली में ट्रैफिक चैकिंग के दौरान कार न. जी.जे.05.जे.एफ.-9716 में नीरब अरुन पटेल सपुत्र श्री भाई पटेल निवासी केशव ज्योत अपार्टमेंट, लाल बेंगलो नये नागरिक न्यायलय के बिपरीत जिला सुरत, गुजरात, के कब्जा से 260 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

चोरी का मामला

अभियोग संख्या 95/21 दिनांक 07-12-2021 अधीन धारा 379 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता ओम चन्द निवासी नौण तहसील चच्योट की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01-12-2021 को मुकाम नौण में टिप्पर न. एच.पी.32(बी)-6113 पार्क किया टिप्पर की बैटरी चोरी हो गई ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

आबकारी अधिनियम के मामले

1.      अभियोग संख्या 175/21 दिनांक 07-12-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. राजेन्द्र कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07-12-2021 को पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान मुकाम योह में सुमन कुमार सपुत्र श्री परशोतम निवासी गांव बकारटा डाकघर रखोह तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की दुकान से 07 बोतलें देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.      अभियोग संख्या 255/21 दिनांक 07-12-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह स.उ.नि. नारायण सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07-12-2021 को  पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान मुकाम पी.बी.टी. सांवला में पार्वती देवी सपुत्री श्री जीतू राम निवासी गांव सांवला डाकघर सरोआ तहसील चच्योट जिला मण्डी के कब्जा से 5,000 मी.ली. देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

                                                                   

Tuesday, December 7, 2021

Crime Security as on 07 Dec

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1.       अभियोग संख्या 395/21 दिनांक 06-12-2021 अधीन धारा 341,323,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रमेश कुमार सपुत्र श्री नानकु राम निवासी गांव चक्कर डाकघर गुटकर तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06-12-2021 को ज्ञान चन्द व बर्फी देवी ने शिकायतकर्ता को रोककर मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.       अभियोग संख्या 393/21 दिनांक 06-12-2021 अधीन धारा 341,323,147,149 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अजय कुमार सपुत्र श्री बिहारी लाल निवासी गांव रिंज डाकघर लोहारा तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06-12-2021 को मुकाम कैंची मोड़ (चैल चौंक) में कार न. एच.पी.87-1823 जिसे करण नाम का व्यक्ति चला रहा था ने शिकायतकर्ता को रोका व वल्बा करके मारपीट की  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

3.       अभियोग संख्या 92/21 दिनांक 06-12-2021 अधीन धारा 341,323,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता चेत राम सपुत्र श्री परम देव निवासी गांव सिहल डाकघर बस्सी तहसील चच्योट की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05-12-2021 को (1) डिम्पल सपुत्र श्री संत राम निवासी गांव सिहल डाकघर बस्सी तहसील चच्योट जिला मण्डी (2) गिरधारी लाल सपुत्र श्री संत राम निवासी गांव सिहल डाकघर बस्सी तहसील चच्योट जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता को रोककर मारपीट की  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

4.       अभियोग संख्या 93/21 दिनांक 06-12-2021 अधीन धारा 341,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मीरा कुमारी पत्नी श्री मित्र देव निवासी गांव दलवाड़ा डाकघर देवधार तहसील चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05-12-2021 को कालु राम उर्फ धन सिंह गांव दलवाड़ा जो शिकायतकर्ता का जेठ लगता है, ने शिकायतकर्ता को रोककर गंन्दी-2 गांलीयां दी और मारपीट की  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

आबकारी अधिनियम के मामले

1.       अभियोग संख्या 392/21 दिनांक 06-12-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर उ.नि. तनुजा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि पुलिस पार्टी के साथ दौराने गश्त मुकाम लेदा में नंद लाल सपुत्र श्री लेख राम निवासी गांव लुहाखर डाकघर कपाही तहसील बल्ह जिला मण्डी की दुकान से    05 बोतलें अंग्रेजी शराब   बरामद की  ।    अभियोग  पंजीकृत  करके  आगामी  कार्यवाही  अम्ल  में  लाई  जा  रही  है  ।

 

 

2.       अभियोग संख्या 254/21 दिनांक 06-12-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी कोटली उ.नि. रंजीत सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि पुलिस पार्टी के साथ दौराने गश्त मुकाम कोटली में हरी सिंह सपुत्र श्री सौजु राम निवासी गांव अरनोडी डाकघर व तहसील कोटली जिला मण्डी की दुकान से 03 लीटर देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 390/21 दिनांक 06-12-2021 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस थाना बल्ह निरीक्षक कमलेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह पुलिस पार्टी के साथ नाकाबंदी पर मुकाम दोलख में थे तो एम्बुलेंस न. एच.पी.34(सी)-3068 जिसे ध्यान सिंह सपुत्र श्री पौशु राम निवासी गांव जावड़ डाकघर व तहसील बंजार जिला कुल्लू चला रहा था तलाशी के दौरान 712 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।