Tuesday, March 24, 2020

Lockdown की अन्वहेलना के मामले



1 अभियोग संख्या 22/2020 दिनांक 24.03.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.03.2020 को समय करीब 9.15 बजे जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम लस्सी मोड में मौजूद था तो  पाया कि एक टैक्टर न0(एच0पी031बी0-3484) जिसे चालक मोहमद फरीद सुपुत्र श्री मुहमद वशीर निवासी घनघकड़ा डाकघर फतेहपुर थाना मण्ड़ी जिला पुंछ (जम्मू और कश्मीर) चला रहा था के खिलाफ पंजीकृत थाना किया गया क्योकि उपरोकत् चालक द्वारा कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धितराज्य सरकार की अधिसुचना की उलंग्घना की है। स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  
2 अभियोग संख्या 23/2020 दिनांक 24.03.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में मु0 आ0 लोकेन्द्र सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.03.2020 को समय करीब 10.25 बजे जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम लस्सी मोड में मौजूद था तो  पाया कि एक  कार न0 (एच0पी0 87-0463) जिसे योगराज सुपुत्र श्री  रोशन लाल निवासी रोड डाकघर जरोल तहसील थुनाग जिला मण्डी चला रहा था के खिलाफ पंजीकृत थाना किया गया क्योकि उपरोकत् चालक द्वारा कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसुचना की उलंग्घना की है। मु0आ0 लोकेन्द्र सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  
3 अभियोग संख्या 24/2020 दिनांक 24.03.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.03.2020 को समय करीब 11.05 बजे जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम लस्सी मोड में मौजूद था तो पाया कि एक कार (एच0पी033बी0-2413) जिसे ईन्द्र सिंह सुपुत्र श्री धर्म चन्द निवासी मझार डाकघर  केलोधार तहसील  चिच्योट जिला मण्डी चला रहा था के खिलाफ पंजीकृत थाना किया गया क्योकि उपरोकत् चालक द्वारा कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसुचना की उलंग्घना की है। स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  
4 अभियोग संख्या 25/2020 दिनांक 24.03.2020 अधीन धारा 188 व 270  भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति कला देवी स्वास्थय  विभाग कर्मी  सी0एच0 बगसैड़  निवासी वगसैड जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि कमल कान्त सुपुत्र श्री औम प्रकाश निवासी जुफर लोट डाकघर बगसैड़ तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 जिसे जिसे होम क्वाराटाईन मे रहने  के आदेश हुये थे  परन्तु  उपरोक्त व्यक्ति नियमो की उल्लंघना कर रहा है जिससे संक्रमण फैलन सकता है।स0उ0नि0 देवदत्त अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
5 अभियोग संख्या 26/2020 दिनांक 24.03.2020 अधीन धारा 188, 270 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में चिकित्सा अधिकारी गिरीश मिश्रा  पी0एच0सी0 छतरी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  भीखम उर्फ विशु  सुपुत्र श्री कृष्णा निवासी नेपाल डाकघर  छतरी तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 जिसे जिसे होम क्वाराटाईन मे रहने  के आदेश हुये थे  परन्तु  उपरोक्त व्यक्ति नियमो की उल्लंघना कर रहा है जिससे संक्रमण फैल सकता है।मु0 आ0 तरुण कुमार न0 923  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना  जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
6 अभियोग संख्या 27/2020 दिनांक 24.03.2020 अधीन धारा 270,188 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में मु0आ0 लोकेन्द्र सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.03.2020  जिसके अन्तर्गत  मोहन लाल सुपुत्र श्री बालक राम निवासी कलहणीं तहसील थुनाग जिला मण्डी के खिलाफ पंजीकृत थाना किया गया क्योकि उपरोकत्  व्यक्ति कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसुचना की उलंग्घना कर रहा था । मु0 आ0 लोकेन्द्र सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  
7 अभियोग संख्या 28/2020 दिनांक 24.03.2020 अधीन धारा 188 ,270  भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में स0उ0नि0 देवदत्त  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ जिसके अन्तर्गत संजय शर्मा सुपुत्र श्री सूरजमणी निवासी शिकारी तहसील थुनाग   जिला मण्डी क्योकि उपरोकत् व्यक्ति कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसुचना की उलंग्घना कर रहा था ।स0उ0नि0 देवदत्त अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
8 अभियोग संख्या107/2020 दिनांक 24.03.2020 अधीन धारा 269,270,271,188 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में चिकित्सा अधिकारी  सुरेन्द्र कुमार  एम0एच0एस0 सुन्दरनगर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जिसके अन्तर्गत उतकर्श जकार  C/O श्री हरिन्द्र सैण निवासी खुखरा तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 जिसे होम क्वाराटाईन मे रहने  के आदेश हुये थे  परन्तु  उपरोक्त व्यक्ति नियमो की उल्लंघना कर रहा है जिससे संक्रमण फैल सकता है। स0उ0नि0 ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

9 अभियोग संख्या 108/2020 दिनांक 24.03.2020 अधीन धारा 269,270,271,188 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में चिकित्सा अधिकारी  अंकुश एम0एच0एस0 सुन्दरनगर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जिसके अन्तर्गत  विभूति सैन C/O श्री हरिन्द्र सैण निवासी खुखरा तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0  जिसे होम क्वाराटाईन मे रहने  के आदेश हुये थे  परन्तु  उपरोक्त व्यक्ति नियमो की उल्लंघना कर रहा है जिससे संक्रमण फैल सकता है। स0उ0नि0 ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
10 अभियोग संख्या 109/2020 दिनांक 24.03.2020 अधीन धारा 269,270,271,188 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में चिकित्सा अधिकारी  नितिन ठाकुर पी0एस0सी0 कनैड़, सुन्दरनगर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जिसके अन्तर्गत मुहम्मद आरिफ सुपुत्र  श्री नईम अख्तर निवासी डडौर डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 जिसे होम क्वाराटाईन मे रहने के आदेश हुये थे  परन्तु  उपरोक्त व्यक्ति नियमो की उल्लंघना कर रहा है जिससे संक्रमण फैल सकता है। मु0आ0  हरीश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
11 अभियोग संख्या 110/2020 दिनांक 24.03.2020अधीन धारा 269,270,271,188 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में चिकित्सा अधिकारी  अंकुश गौतम पी0एच0सी0 जडोल, सुन्दरनगर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  जिसके अन्तर्गत भगतल राम  सुपुत्र श्री हरि राम निवासी चामुखा डाकघऱ सेहली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 जिसे होम क्वाराटाईन मे रहने  के आदेश हुये थे  परन्तु  उपरोक्त व्यक्ति नियमो की उल्लंघना कर रहा है जिससे संक्रमण फैल सकता है। मु0आ0 हरीश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।


No comments:

Post a Comment