Wednesday, March 11, 2020

CRIME REPORT ON 11 MARCH

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

 अभियोग संख्या 77/2020 दिनांक 10.03.2020 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  मु00 प्रदीप कुमार 0 75 अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम विन्द्रावणी एन0एच0-21 में मौजूद था तो बस 0 (एच0पी053डी0-0971) की तलाशी करने पर सुमित शर्मा सुपुत्र श्री जीत राम शर्मा गांव दशमल डाकघर लदरौर हसील भोरंज जिला हमीरपुर (हि0प्र0) उम्र 25 वर्ष  के कब्जा से 416 ग्रांम चरस बरामद की मु00 भवदेव 0 912 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।  

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

 अभियोग संख्या 85/2020 दिनांक 10.03.2020 दिनांक 341, 323,34 भा000 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सरस्वती देवी पत्नी श्री किरण सिंह निवासी डोढवां डाकघऱ भोजपुर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.03.2020 को धर्म सिंह नर्वदा देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। 0 पीताम्बर 0 325 पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 33/2020 दिनांक 10.03.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में 00नि0 मोहिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कमान्द में मौजूद था तो ब़्रेस्ती देवी पत्नी श्री राम लाल निवासी सिलखणी डाकघर कमान्द तहसील पधर जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 2500 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की 00नि0 मोहिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 

No comments:

Post a Comment