Monday, March 30, 2020

CRIME REPORT ON 30 MARCH

आबकारी अधिकारी अधिनियम के मामले

अभियोग संख्या 42/2020 दिनांक 29.03.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0आबकारी अधिनियम पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में मु0 आ0 अनिल कुमार न0 856 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 29.03.2020 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बल्द्वाडा में मौजूद था तो यशबन्त सिह पुत्र समुन्दा राम गाँव व डाकघर बारी तहसील लद्वाडा जिला मण्डी (हि0प्र0) की किरयाने की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से  8 बोतले अंग्रेजी शराब की बरामद कीं।  उ0नि0 राकेश चन्द प्रभारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

लोकसेवके के आदेश की अवहेलना के मामले

1        अभियोग संख्या 74/2020 दिनांक 29.03.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री  संजय कुमार  सुपुत्र श्री रत्तन चन्द  निवासी ठारु डाकघर एहजू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना  हुआ कि टैक्सी चालक रवि कुमार सुपुत्र स्व0श्री कर्म चन्द  निवासी एहजू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी ने टैक्सी न0(एच0पी001एम0-21170) को चलाकर कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसुचना की उलंग्घना की है।मु0आ0 तुलसी राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना घट्टा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

2        अभियोग संख्या 115/20 दिनांक 29.03.2020 अधीन धारा 188,269,270,271 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री झिन्झु राम सुपुत्र श्री घमीरा राम निवासी कांदर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.03.2020 को जब शिकायतकर्ता अपने घर में मौजूद था तो कुछ व्यक्ति इक्टठे होकर आपस में लड़ रहे थे तथा उपरोक्त व्यक्तियों ने इक्टठे होकर कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसुचना की उलंग्घना की है। मु0आ0 देवेन्द्र कुमार न0 870 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3        अभियोग संख्या 117/20 दिनांक 29.03.2020 अधीन धारा 188,269,270,271 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 राजिन्द्र ठाकुर प्रभारी पुलिस चौकी सलापड के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.03.2020 को  राजकुमार, अमरदीप व दिनेश कुमार ने  इक्ट्ठे होकर आपस में लडकर कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसुचना की उलंग्घना की है। स0उ0नि0 राजिन्द्र ठाकुर प्रभारी पुलिस चौकी सलापड मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

No comments:

Post a Comment