Tuesday, March 3, 2020

CRIME REPORT ON 03 MARCH

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या  71/20 दिनांक 2/3/20 अधीन धारा 20  आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में मु0आ0 टेक चन्द के रुक्का पर  पंजीकृत थाना किय़ा गया कि दिनांक 02.03.20 को  जब यह अन्य पुलिस  कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम मान्थला नजद जागृति  बी0एड़ कालेज के पास मौजूद था तो  श्रीमति सत्या देवी पत्नी श्री हुक्म चन्द निवासी गांव मसवाड़ी डाकघर तल्याहड़ तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) के मकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 96 ग्राम चरस बरामद की  । उ0नि0 राम गोपाल अन्वेषणाधिकारी थाना सदर मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 68/20 दिनांक 02.03.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 02.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम चण्डयाल में मौजूद था तो रणजीत सिंह सुपुत्र श्री मुन्शी राम निवासी भडयाल डाकघऱ टिक्कर थाना बल्ह  की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 2650 मी0लि0 देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 राजकुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल मामले का अन्वेषण करते हैं । 

No comments:

Post a Comment