एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 56/20 दिनाँक 15.03.2020 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में स.उ.नि. पवन कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि समय करीब 12.30 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम कंधार नज़दिक घटाशणी नाकाबंदी पर था तो राजेश ठाकुर सपुत्र श्री चमारु राम निवासी गांव दुमनधार डाकघऱ थलटुखोड तहसील पधर जिला मण्डी के कब्जा से 82 ग्राम चरस बरामद की । स.उ.नि. हरीष चन्द इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
मारपीट एवं जान से मारने की धमकी का मामला
अभियोग संख्या 57/20 दिनाँक 16.3.2020 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.दं.सं. के अन्दर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में शिकायतकर्ता संजय कुमार सुपत्र श्री लोहला राम निवासी गाँव खोली, डाकघर एहजु तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 15.03.2020 समय करीब 11 बजे प्रात: जब यह कार में सवार होकर अपने घर के नज़दिक पहुंच रहा था तो राकेश कुमार सपुत्र स्व. श्री प्यार चंद निवासी खोली डाकघर एहजु तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता की कार को रोककर मारपीट व गाली-गलौच की । मु.आ. तुलसी राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी घट्टा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
No comments:
Post a Comment