Wednesday, March 25, 2020

CRIME REPORT ON 25 MARCH


1        अभियोग संख्या 103 /2020 दिनांक 25.03.2020 अधीन धारा 188, 269 भा0द0स0 पुलिस थाना  बल्ह  जिला मण्डी में स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी व गश्त पर मौजूद था तो पाया कि एक गाडी न0(एच0पी0-65-4405) जिसे चालक खूब सुपुत्र श्री राजकुमार निवासी नौणधार डाकघर कलखर जिला मण्डी (हि0प्र0) चला रहा था के खिलाफ पंजीकृत थाना किया गया क्योकि उपरोकत् चालक द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसुचना की उल्लंन्ना की है।  स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस  चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

2        अभियोग संख्या38/2020 दिनांक 25.03.2020 अधीन धारा 184 भा0द0स0 व अधीन धारा  177,179,184 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में उ0नि0 जयचन्द  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.03.2020  को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मौजूद था तो चालक कमल किशोर सुपुत्र श्री जेठू राम  निवासी पौंडल डाकघर ग्वाली तहसील पधर जिला मण्डी हि0प्र0 के खिलाफ पंजीकृत थाना किया गया क्योकि उपरोकत् चालक द्वारा कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसुचना की उलंग्घना की है। उ0नि0 जय चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3        अभियोग संख्या 60/2020 दिनांक 24.03.2020 अधीन धारा 188 व 270 भा0द0स0 पुलिस थाना  जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति सरिता देवी पत्नी श्री दलीप सिंह निवासी गडूही डाकघर भराडू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  सुनील कुमार सुपुत्र श्री पारस राम निवासी थौना पिंगला डाकघर व तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0), राकेश कुमार सुपुत्र श्री कश्मीर सिंह निवासी गडूही डाकघर भराडू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि0प्र0)व कुलजीत सिंह सुपुत्र श्री प्रेम निवासी गडूही डाकघर भराडू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी  (हि0प्र0) उपरोक्त तीनों को होम क्वाराटाईन मे रहने के आदेश हुये थे परन्तु उपरोक्त व्यक्ति नियमो की उल्लंघना कर रहे हैं जिससे संक्रमण फैल सकता है। स0उ0नि0 देवदत्त अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।         

4        अभियोग संख्या67/2020 दिनांक 24.03.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना  जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 हरीश चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ पठानकोट चौक पर मौजूद था तो  पाया कि एक टैक्सी न0(एच0पी01डी0-6543) जिसे चालक  प्रवीण कुमार सुपुतर श्री रोशन लाल निवासी हवाणी डाकघर भांवला तहसील बलद्वाड़ा  जिला मण्डी (हि0प्र0) चला रहा था, के खिलाफ पंजीकृत थाना किया गया क्योकि उपरोकत् चालक द्वारा कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसुचना की उलंग्घना की है। स0उ0नि0 हरीश चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

5      अभियोग संख्या 68/2020 दिनांक 24.03.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 व 192(ए0) मोटर वाहन अधिनियम  पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में उ0नि0(प्रो0) ऊधम सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ पठानकोट चौक पर मौजूद था तो पाया कि एक जीप न0(एच0पी0-35-5603) जिसे चालक  राकेश कुमार सुपुत्र श्रीमति विमला देवी निवासी छवाडी तहसील आनी जिला कुल्लू  (हि0प्र0) चला रहा था के खिलाफ पंजीकृत थाना किया गया क्योकि उपरोकत् चालक द्वारा कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसुचना की उलंग्घना की है तथा यात्रियों को गाड़ी में सवार करके ले जा रहा है । उ0नि0(प्रो0) ऊधम सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

6        अभियोग संख्या69/2020 दिनांक 24.03.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0  पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 संजीव सिंह प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ  गश्त पर मौजूद था तो पाया कि एक  कार न0 (सी0एच01-ए0एफ0-3543) जिसे चालक संसार चन्द सुपुत्र श्री रोशन लाल निवासी मछेड़ डाकघऱ एहजू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी चला रहा था के खिलाफ पंजीकृत थाना किया गया क्योकि उपरोकत् चालक द्वारा कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धितराज्य सरकार की अधिसुचना की उलंग्घना की है ।स0उ0नि0 संजीव सिंह प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

7        अभियोग संख्या 52/2020 दिनांक 24.03.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0  पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में  मु0आ0छज्जू राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मौजूद था तो पाया कि अनिल कुमार सुपुत्र श्री भीमा राम निवासी बाग-सलाणा डाकघऱ करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 जिला मण्डी के खिलाफ पंजीकृत थाना किया गया क्योकि उपरोकत् चालक द्वारा कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसुचना की उलंग्घना की है।मु0आ0 छ्ज्जू राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

8        अभियोग संख्या  46/2020 दिनांक 24.03.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0  पुलिस थाना सरकाघाट  जिला मण्डी में उ0नि0 राजकुमार प्रभारी पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मौजूद था तो पाया कि  हंसराज सुपुत्र श्री कांशी राम निवासी हवाणी डाकघर पिंगला तहसील सरकाघाट जिला मण्डी के खिलाफ पंजीकृत थाना किया गया क्योकि उपरोकत् व्यक्ति द्वारा कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसुचना की उलंग्घना की है । उ0नि0 राजकुमार  प्रभारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

 

No comments:

Post a Comment