Thursday, March 26, 2020

CRIME REPORT ON 26 MARCH

 आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 32/2020 दिनांक 25.03.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जंजैहली में स0उ0नि0 देवदत्त अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर था तो बलदेव सिंह निवासी जंजैहली की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से  5 लीटर अबैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 देवदत्त अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 94/2020 दिनांक 25.03.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनिय़म पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 राजेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो होशियार सिंह पुत्र प्रेम सिंह गांव गुजर गैहरा डाकघर सिधपुर तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि0प्र0 हाल किरायेदार नेला मण्डी के कमरे की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 6 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं । स0उ0नि0 राजेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 लोकसेवक के आदेश की अवहेलना के मामले

1        अभियोग संख्या 48/2020 दिनांक 26.03.2020 अधीन धारा 188,269,270 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री ए0के0सिंह खण्ड चिकित्सा अधिकारी सन्धोल की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ कि संदीप सुपुत्र श्री मेघ सिंह निवासी खण्डयोहल डाकघर रोपडी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 को होम क्वाराटाईन मे रहने के आदेश हुये थे परन्तु उपरोक्त व्यक्ति नियमो की उल्लंघना कर रहा है जिससे संक्रमण फैल सकता है। स0उ0नि0 राजिन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

2        अभियोग संख्या 35/2020 दिनांक 25.03.2020 अधीन धारा 188, 269,270  भा0द0स0 पुलिस थाना  धर्मपुर  जिला मण्डी में उ0नि0 कुलदीप प्रभारी पुलिस थाना धर्मपुर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी व गश्त पर मुकाम टौरीनाला में  मौजूद था तो पाया कि एक कार न0(एच0पी0-28-2400)जिसे बाबू राम सुपुत्र श्री बिहारी लाल निवासी गाँव ख्यालग डाकघऱ लौगणी तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि0प्र0 चला रहा था, के खिलाफ पंजीकृत थाना किया गया क्योकि उपरोकत् चालक द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसुचना की उल्लंन्ना की है।  उ0नि0  कुलदीप प्रभारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3        अभियोग संख्या 36/2020 दिनांक 25.03.2020 अधीन धारा 188  भा0द0स0 पुलिस थाना  धर्मपुर जिला मण्डी में स0उ0नि0  नरेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी व गश्त पर मुकाम सज्याओ- पिपलू में  मौजूद था तो पाया कि प्रेम सिह S/O राम शरन गाँव व डा0 सज्याओ-पिपलू त0 धर्मपुर जिला मण्डी (हि0प्र0) समय 7 बजे शाम अपनी दुकान मन्यारी को खोलकर बैठा हुआ था, के खिलाफ पंजीकृत थाना किया गया क्योकि उपरोकत् व्यक्ति  द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसुचना की उल्लंन्ना की है।  स0उ0नि0 नरेश कुमार  प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4        अभियोग संख्या 68/2020 दिनांक 25.03.2020 अधीन धारा 188,270 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता चिकित्सा अधिकारी दीक्षा भंडारी सी0एच0सी0 वालीचौकी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दुष्यन्त सुपुत्र श्री नरेश कुमार  निवासी काण्डा तहसील बालीचौकी जिला मण्डी को होम क्वाराटाईन मे रहने के आदेश हुये थे परन्तु उपरोक्त व्यक्ति नियम की उल्लंघना कर रहे हैं जिससे संक्रमण फैल सकता है। मु0आ0 बलराज न0 544 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी बालीचौकी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं 

No comments:

Post a Comment