Tuesday, March 31, 2020

CRIME REPORT ON 31 MARCH

लोक सेवक के आदेश की अवहेलना के मामले

1        अभियोग संख्या 50/2020 दिनांक 31.03.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना वी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 महेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि गौरव पटियाल सुपुत्र श्री हेमराज निवासी हाऊस न0241/10चंगेर कलौनी सुन्दरनगर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0)  ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है। स0उ0नि0 महेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

2   अभियोग संख्या 36/2020 दिनांक 31.03.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली में स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि जोगिन्द्र पाल सुपुत्र श्री कश्मीर सिंह निवासी सांगलवाड़ा डाकघर सांगलवाडा तहसील थुनाग जिला मण्डी ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है। स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

3        अभियोग संख्या 113/2020 दिनांक 0.03.2020 अधीन धारा 188, 269 भा0द0स0 व  अधीन धारा 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी  में उप0नि0 नोखराम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो कार न0( एच0पी033सी0-0160) जिसे चालक रमेश कुमार सुपुत्र श्री धनेशवर कुमार गांव व डाकघर रती तहसील बल्ह जिला मण्डी  (हि0प्र0) चला रहा था। उपरोक्त चालक ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है। उ0नि0 नोख राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

4        अभियोग संख्या 115/2020 दिनांक 30.03.2020 अधीन धारा 188, 269 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी  में  स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो डोलमा पत्नी टसी निवासी रिवालसरदोच्छिन सुपुत्री श्री कर्मा निवासी रिवालसर , लामु पुत्री टसी निलासी रिवालसर व सिंटिग सुपुत्रश्री छुल्ड्रीन निवासी  रिवालसर उपरोक्त चारों व्यक्तियों  ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसुचना की उलंग्घना की है। स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

Monday, March 30, 2020

CRIME REPORT ON 30 MARCH

आबकारी अधिकारी अधिनियम के मामले

अभियोग संख्या 42/2020 दिनांक 29.03.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0आबकारी अधिनियम पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में मु0 आ0 अनिल कुमार न0 856 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 29.03.2020 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बल्द्वाडा में मौजूद था तो यशबन्त सिह पुत्र समुन्दा राम गाँव व डाकघर बारी तहसील लद्वाडा जिला मण्डी (हि0प्र0) की किरयाने की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से  8 बोतले अंग्रेजी शराब की बरामद कीं।  उ0नि0 राकेश चन्द प्रभारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

लोकसेवके के आदेश की अवहेलना के मामले

1        अभियोग संख्या 74/2020 दिनांक 29.03.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री  संजय कुमार  सुपुत्र श्री रत्तन चन्द  निवासी ठारु डाकघर एहजू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना  हुआ कि टैक्सी चालक रवि कुमार सुपुत्र स्व0श्री कर्म चन्द  निवासी एहजू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी ने टैक्सी न0(एच0पी001एम0-21170) को चलाकर कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसुचना की उलंग्घना की है।मु0आ0 तुलसी राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना घट्टा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

2        अभियोग संख्या 115/20 दिनांक 29.03.2020 अधीन धारा 188,269,270,271 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री झिन्झु राम सुपुत्र श्री घमीरा राम निवासी कांदर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.03.2020 को जब शिकायतकर्ता अपने घर में मौजूद था तो कुछ व्यक्ति इक्टठे होकर आपस में लड़ रहे थे तथा उपरोक्त व्यक्तियों ने इक्टठे होकर कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसुचना की उलंग्घना की है। मु0आ0 देवेन्द्र कुमार न0 870 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3        अभियोग संख्या 117/20 दिनांक 29.03.2020 अधीन धारा 188,269,270,271 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 राजिन्द्र ठाकुर प्रभारी पुलिस चौकी सलापड के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.03.2020 को  राजकुमार, अमरदीप व दिनेश कुमार ने  इक्ट्ठे होकर आपस में लडकर कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसुचना की उलंग्घना की है। स0उ0नि0 राजिन्द्र ठाकुर प्रभारी पुलिस चौकी सलापड मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

Saturday, March 28, 2020

CRIME REPORT ON 28 MARCH


आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 107/2020 दिनांक 27.03.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सेरी में मौजूद था तो हुक्म चन्द सुपुत्र श्री सुखराम निवासी सेरी डाकघर चनाहण तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 के किराये की कमरा की तलाशी करने पर उसके कब्जा से  180 बोतलें अग्रंजी शराब की बरामद कीं । निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2       अभियोग संख्या 106/2020 दिनांक 27.03.2020 अधीन धारा 39हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह  उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो भूपेन्द्र कुमार  सुपुत्र श्री हुक्म चन्द निवासी  गांव मधोग डाकघर सुराह तहसील बल्ह जिला मण्डी के कब्जा से 12 बोतलें अग्रेजी शराब व 5बोतलें देसी शराब की बरामद कीं।  उ0नि0 राजकुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

3       अभियोग संख्या 113/2020 दिनांक 27.03.2020 अधीन धारा 39हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  स0उ0नि0 नीलम कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम भरज्वाणु में मौजूद था तो कमला देवी पत्नी स्व0 श्री निक्का राम निवासी भरज्वाणु तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी  के कब्जा से  570 मि0ली0 अबैध शराब बरामद कीं। । स0उ0नि0 नीलम कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

लोकसेवक के आदेश की अवहेलना का मामला

अभियोग संख्या 33/2020 दिनांक 27.03.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में  मु0आ0 लोकेन्द्र  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी व गश्त पर था तो देवेन्द्र सिंह सुपुत्र श्री नारायण सिंह निवासी जंजैहली जिला मण्डी के खिलाफ पंजीकृत थाना किया गया क्योकि उपरोक्त व्यक्ति द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसुचना की उल्लंन्ना की है।  मु0आ0  लोकेन्द्र  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

                                                                                               

 


 

Thursday, March 26, 2020

CRIME REPORT ON 26 MARCH

 आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 32/2020 दिनांक 25.03.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जंजैहली में स0उ0नि0 देवदत्त अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर था तो बलदेव सिंह निवासी जंजैहली की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से  5 लीटर अबैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 देवदत्त अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 94/2020 दिनांक 25.03.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनिय़म पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 राजेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो होशियार सिंह पुत्र प्रेम सिंह गांव गुजर गैहरा डाकघर सिधपुर तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि0प्र0 हाल किरायेदार नेला मण्डी के कमरे की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 6 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं । स0उ0नि0 राजेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 लोकसेवक के आदेश की अवहेलना के मामले

1        अभियोग संख्या 48/2020 दिनांक 26.03.2020 अधीन धारा 188,269,270 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री ए0के0सिंह खण्ड चिकित्सा अधिकारी सन्धोल की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ कि संदीप सुपुत्र श्री मेघ सिंह निवासी खण्डयोहल डाकघर रोपडी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 को होम क्वाराटाईन मे रहने के आदेश हुये थे परन्तु उपरोक्त व्यक्ति नियमो की उल्लंघना कर रहा है जिससे संक्रमण फैल सकता है। स0उ0नि0 राजिन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

2        अभियोग संख्या 35/2020 दिनांक 25.03.2020 अधीन धारा 188, 269,270  भा0द0स0 पुलिस थाना  धर्मपुर  जिला मण्डी में उ0नि0 कुलदीप प्रभारी पुलिस थाना धर्मपुर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी व गश्त पर मुकाम टौरीनाला में  मौजूद था तो पाया कि एक कार न0(एच0पी0-28-2400)जिसे बाबू राम सुपुत्र श्री बिहारी लाल निवासी गाँव ख्यालग डाकघऱ लौगणी तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि0प्र0 चला रहा था, के खिलाफ पंजीकृत थाना किया गया क्योकि उपरोकत् चालक द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसुचना की उल्लंन्ना की है।  उ0नि0  कुलदीप प्रभारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3        अभियोग संख्या 36/2020 दिनांक 25.03.2020 अधीन धारा 188  भा0द0स0 पुलिस थाना  धर्मपुर जिला मण्डी में स0उ0नि0  नरेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी व गश्त पर मुकाम सज्याओ- पिपलू में  मौजूद था तो पाया कि प्रेम सिह S/O राम शरन गाँव व डा0 सज्याओ-पिपलू त0 धर्मपुर जिला मण्डी (हि0प्र0) समय 7 बजे शाम अपनी दुकान मन्यारी को खोलकर बैठा हुआ था, के खिलाफ पंजीकृत थाना किया गया क्योकि उपरोकत् व्यक्ति  द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसुचना की उल्लंन्ना की है।  स0उ0नि0 नरेश कुमार  प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4        अभियोग संख्या 68/2020 दिनांक 25.03.2020 अधीन धारा 188,270 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता चिकित्सा अधिकारी दीक्षा भंडारी सी0एच0सी0 वालीचौकी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दुष्यन्त सुपुत्र श्री नरेश कुमार  निवासी काण्डा तहसील बालीचौकी जिला मण्डी को होम क्वाराटाईन मे रहने के आदेश हुये थे परन्तु उपरोक्त व्यक्ति नियम की उल्लंघना कर रहे हैं जिससे संक्रमण फैल सकता है। मु0आ0 बलराज न0 544 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी बालीचौकी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं 

Wednesday, March 25, 2020

CRIME REPORT ON 25 MARCH


1        अभियोग संख्या 103 /2020 दिनांक 25.03.2020 अधीन धारा 188, 269 भा0द0स0 पुलिस थाना  बल्ह  जिला मण्डी में स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी व गश्त पर मौजूद था तो पाया कि एक गाडी न0(एच0पी0-65-4405) जिसे चालक खूब सुपुत्र श्री राजकुमार निवासी नौणधार डाकघर कलखर जिला मण्डी (हि0प्र0) चला रहा था के खिलाफ पंजीकृत थाना किया गया क्योकि उपरोकत् चालक द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसुचना की उल्लंन्ना की है।  स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस  चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

2        अभियोग संख्या38/2020 दिनांक 25.03.2020 अधीन धारा 184 भा0द0स0 व अधीन धारा  177,179,184 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में उ0नि0 जयचन्द  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.03.2020  को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मौजूद था तो चालक कमल किशोर सुपुत्र श्री जेठू राम  निवासी पौंडल डाकघर ग्वाली तहसील पधर जिला मण्डी हि0प्र0 के खिलाफ पंजीकृत थाना किया गया क्योकि उपरोकत् चालक द्वारा कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसुचना की उलंग्घना की है। उ0नि0 जय चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3        अभियोग संख्या 60/2020 दिनांक 24.03.2020 अधीन धारा 188 व 270 भा0द0स0 पुलिस थाना  जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति सरिता देवी पत्नी श्री दलीप सिंह निवासी गडूही डाकघर भराडू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  सुनील कुमार सुपुत्र श्री पारस राम निवासी थौना पिंगला डाकघर व तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0), राकेश कुमार सुपुत्र श्री कश्मीर सिंह निवासी गडूही डाकघर भराडू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि0प्र0)व कुलजीत सिंह सुपुत्र श्री प्रेम निवासी गडूही डाकघर भराडू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी  (हि0प्र0) उपरोक्त तीनों को होम क्वाराटाईन मे रहने के आदेश हुये थे परन्तु उपरोक्त व्यक्ति नियमो की उल्लंघना कर रहे हैं जिससे संक्रमण फैल सकता है। स0उ0नि0 देवदत्त अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।         

4        अभियोग संख्या67/2020 दिनांक 24.03.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना  जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 हरीश चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ पठानकोट चौक पर मौजूद था तो  पाया कि एक टैक्सी न0(एच0पी01डी0-6543) जिसे चालक  प्रवीण कुमार सुपुतर श्री रोशन लाल निवासी हवाणी डाकघर भांवला तहसील बलद्वाड़ा  जिला मण्डी (हि0प्र0) चला रहा था, के खिलाफ पंजीकृत थाना किया गया क्योकि उपरोकत् चालक द्वारा कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसुचना की उलंग्घना की है। स0उ0नि0 हरीश चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

5      अभियोग संख्या 68/2020 दिनांक 24.03.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 व 192(ए0) मोटर वाहन अधिनियम  पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में उ0नि0(प्रो0) ऊधम सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ पठानकोट चौक पर मौजूद था तो पाया कि एक जीप न0(एच0पी0-35-5603) जिसे चालक  राकेश कुमार सुपुत्र श्रीमति विमला देवी निवासी छवाडी तहसील आनी जिला कुल्लू  (हि0प्र0) चला रहा था के खिलाफ पंजीकृत थाना किया गया क्योकि उपरोकत् चालक द्वारा कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसुचना की उलंग्घना की है तथा यात्रियों को गाड़ी में सवार करके ले जा रहा है । उ0नि0(प्रो0) ऊधम सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

6        अभियोग संख्या69/2020 दिनांक 24.03.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0  पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 संजीव सिंह प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ  गश्त पर मौजूद था तो पाया कि एक  कार न0 (सी0एच01-ए0एफ0-3543) जिसे चालक संसार चन्द सुपुत्र श्री रोशन लाल निवासी मछेड़ डाकघऱ एहजू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी चला रहा था के खिलाफ पंजीकृत थाना किया गया क्योकि उपरोकत् चालक द्वारा कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धितराज्य सरकार की अधिसुचना की उलंग्घना की है ।स0उ0नि0 संजीव सिंह प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

7        अभियोग संख्या 52/2020 दिनांक 24.03.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0  पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में  मु0आ0छज्जू राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मौजूद था तो पाया कि अनिल कुमार सुपुत्र श्री भीमा राम निवासी बाग-सलाणा डाकघऱ करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 जिला मण्डी के खिलाफ पंजीकृत थाना किया गया क्योकि उपरोकत् चालक द्वारा कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसुचना की उलंग्घना की है।मु0आ0 छ्ज्जू राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

8        अभियोग संख्या  46/2020 दिनांक 24.03.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0  पुलिस थाना सरकाघाट  जिला मण्डी में उ0नि0 राजकुमार प्रभारी पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मौजूद था तो पाया कि  हंसराज सुपुत्र श्री कांशी राम निवासी हवाणी डाकघर पिंगला तहसील सरकाघाट जिला मण्डी के खिलाफ पंजीकृत थाना किया गया क्योकि उपरोकत् व्यक्ति द्वारा कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसुचना की उलंग्घना की है । उ0नि0 राजकुमार  प्रभारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

 

Tuesday, March 24, 2020

Lockdown की अन्वहेलना के मामले



1 अभियोग संख्या 22/2020 दिनांक 24.03.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.03.2020 को समय करीब 9.15 बजे जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम लस्सी मोड में मौजूद था तो  पाया कि एक टैक्टर न0(एच0पी031बी0-3484) जिसे चालक मोहमद फरीद सुपुत्र श्री मुहमद वशीर निवासी घनघकड़ा डाकघर फतेहपुर थाना मण्ड़ी जिला पुंछ (जम्मू और कश्मीर) चला रहा था के खिलाफ पंजीकृत थाना किया गया क्योकि उपरोकत् चालक द्वारा कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धितराज्य सरकार की अधिसुचना की उलंग्घना की है। स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  
2 अभियोग संख्या 23/2020 दिनांक 24.03.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में मु0 आ0 लोकेन्द्र सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.03.2020 को समय करीब 10.25 बजे जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम लस्सी मोड में मौजूद था तो  पाया कि एक  कार न0 (एच0पी0 87-0463) जिसे योगराज सुपुत्र श्री  रोशन लाल निवासी रोड डाकघर जरोल तहसील थुनाग जिला मण्डी चला रहा था के खिलाफ पंजीकृत थाना किया गया क्योकि उपरोकत् चालक द्वारा कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसुचना की उलंग्घना की है। मु0आ0 लोकेन्द्र सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  
3 अभियोग संख्या 24/2020 दिनांक 24.03.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.03.2020 को समय करीब 11.05 बजे जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम लस्सी मोड में मौजूद था तो पाया कि एक कार (एच0पी033बी0-2413) जिसे ईन्द्र सिंह सुपुत्र श्री धर्म चन्द निवासी मझार डाकघर  केलोधार तहसील  चिच्योट जिला मण्डी चला रहा था के खिलाफ पंजीकृत थाना किया गया क्योकि उपरोकत् चालक द्वारा कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसुचना की उलंग्घना की है। स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  
4 अभियोग संख्या 25/2020 दिनांक 24.03.2020 अधीन धारा 188 व 270  भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति कला देवी स्वास्थय  विभाग कर्मी  सी0एच0 बगसैड़  निवासी वगसैड जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि कमल कान्त सुपुत्र श्री औम प्रकाश निवासी जुफर लोट डाकघर बगसैड़ तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 जिसे जिसे होम क्वाराटाईन मे रहने  के आदेश हुये थे  परन्तु  उपरोक्त व्यक्ति नियमो की उल्लंघना कर रहा है जिससे संक्रमण फैलन सकता है।स0उ0नि0 देवदत्त अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
5 अभियोग संख्या 26/2020 दिनांक 24.03.2020 अधीन धारा 188, 270 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में चिकित्सा अधिकारी गिरीश मिश्रा  पी0एच0सी0 छतरी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  भीखम उर्फ विशु  सुपुत्र श्री कृष्णा निवासी नेपाल डाकघर  छतरी तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 जिसे जिसे होम क्वाराटाईन मे रहने  के आदेश हुये थे  परन्तु  उपरोक्त व्यक्ति नियमो की उल्लंघना कर रहा है जिससे संक्रमण फैल सकता है।मु0 आ0 तरुण कुमार न0 923  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना  जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
6 अभियोग संख्या 27/2020 दिनांक 24.03.2020 अधीन धारा 270,188 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में मु0आ0 लोकेन्द्र सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.03.2020  जिसके अन्तर्गत  मोहन लाल सुपुत्र श्री बालक राम निवासी कलहणीं तहसील थुनाग जिला मण्डी के खिलाफ पंजीकृत थाना किया गया क्योकि उपरोकत्  व्यक्ति कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसुचना की उलंग्घना कर रहा था । मु0 आ0 लोकेन्द्र सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  
7 अभियोग संख्या 28/2020 दिनांक 24.03.2020 अधीन धारा 188 ,270  भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में स0उ0नि0 देवदत्त  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ जिसके अन्तर्गत संजय शर्मा सुपुत्र श्री सूरजमणी निवासी शिकारी तहसील थुनाग   जिला मण्डी क्योकि उपरोकत् व्यक्ति कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसुचना की उलंग्घना कर रहा था ।स0उ0नि0 देवदत्त अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
8 अभियोग संख्या107/2020 दिनांक 24.03.2020 अधीन धारा 269,270,271,188 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में चिकित्सा अधिकारी  सुरेन्द्र कुमार  एम0एच0एस0 सुन्दरनगर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जिसके अन्तर्गत उतकर्श जकार  C/O श्री हरिन्द्र सैण निवासी खुखरा तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 जिसे होम क्वाराटाईन मे रहने  के आदेश हुये थे  परन्तु  उपरोक्त व्यक्ति नियमो की उल्लंघना कर रहा है जिससे संक्रमण फैल सकता है। स0उ0नि0 ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

9 अभियोग संख्या 108/2020 दिनांक 24.03.2020 अधीन धारा 269,270,271,188 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में चिकित्सा अधिकारी  अंकुश एम0एच0एस0 सुन्दरनगर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जिसके अन्तर्गत  विभूति सैन C/O श्री हरिन्द्र सैण निवासी खुखरा तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0  जिसे होम क्वाराटाईन मे रहने  के आदेश हुये थे  परन्तु  उपरोक्त व्यक्ति नियमो की उल्लंघना कर रहा है जिससे संक्रमण फैल सकता है। स0उ0नि0 ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
10 अभियोग संख्या 109/2020 दिनांक 24.03.2020 अधीन धारा 269,270,271,188 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में चिकित्सा अधिकारी  नितिन ठाकुर पी0एस0सी0 कनैड़, सुन्दरनगर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जिसके अन्तर्गत मुहम्मद आरिफ सुपुत्र  श्री नईम अख्तर निवासी डडौर डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 जिसे होम क्वाराटाईन मे रहने के आदेश हुये थे  परन्तु  उपरोक्त व्यक्ति नियमो की उल्लंघना कर रहा है जिससे संक्रमण फैल सकता है। मु0आ0  हरीश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
11 अभियोग संख्या 110/2020 दिनांक 24.03.2020अधीन धारा 269,270,271,188 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में चिकित्सा अधिकारी  अंकुश गौतम पी0एच0सी0 जडोल, सुन्दरनगर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  जिसके अन्तर्गत भगतल राम  सुपुत्र श्री हरि राम निवासी चामुखा डाकघऱ सेहली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 जिसे होम क्वाराटाईन मे रहने  के आदेश हुये थे  परन्तु  उपरोक्त व्यक्ति नियमो की उल्लंघना कर रहा है जिससे संक्रमण फैल सकता है। मु0आ0 हरीश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।


Monday, March 23, 2020

CRIME REPORT 23 MARCH

  आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 33/2020 दिनांक 22.03.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में स0उ0नि0 बलजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी सन्धोल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  22.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  नेरी चौक पर मौजूद था तो कश्मीर सिंह सुपुत्र श्री वाली राम निवासी घीडा डाकघर व तहसील सन्धोल जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 7 बोतलें देसी शराब बरामद की गई। स0उ0नि0 बलजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी सन्धोल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

COVID-19


COVID-19

वैश्विक कोराना के बढते प्रकोप को मध्यनज़र रखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा आज से Social Distancing  को कारगर बनाने के लिए प्रदेश को पूर्णरुप से lockdown  करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है ।

Ø  जिला पुलिस द्वारा लोगों को इस बीमारी से निपटने के लिए जागरुक किया जा रहा, समस्त जिला में गस्त एवं नाकाबन्दी प्रभावी तरीके से की जा रही है ।

Ø  यदि कोई व्यक्ति सरकार द्वारा जारी आदेशों /lockdown की उल्लंग्घना करेगा तो उसके खिलाफ धारा 188 भारतीय दण्ड संहिता के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया जाएगा, जिसके लिए सज़ा का प्रावधान 6 महीने की कैद है।

Ø  चिकित्सकों द्वारा यदि जाँच में कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित/संदिग्ध पाया जाता है और ऐसे व्यक्ति को यदि कोरानटाईन (Quarantine) में रखा जाता है फिर यदि ऐसे संक्रमित/संदिग्ध व्यक्ति जानबूझकर चिकित्सक के निर्दशों की पालना नहीं करेंगे एवं जानबूझकर कोरानटाईन से बाहर आमजन के बीच आ जाते हैं तो पुलिस द्वारा ऐसे संक्रमित/संदिग्ध व्यक्ति के खिलाफ धारा 270 भारतीय दण्ड संहिता के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया जाएगा, जिसके लिए सज़ा का प्रावधान 2 साल की कैद है ।

                                                              

 

 

Saturday, March 21, 2020

CRIME REPORT ON 21 MARCH

                                           

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 21/2020 दिनांक 20.03.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में स0उ0नि0 देवदत्त अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम छतरी चौंक पर मौजूद था तो जीप न0 एच0पी0 65-6639 की तलाशी के दौरान  राजिन्द्र सिंह सुपुत्र श्री मोध सिंह निवासी चक्कर (चलाह) डाकघर गुटकर तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 1200 बोतलें देसी शराब व 360 बोतलें वीयर की बरामद कीं । स0उ0नि0 देवदत्त अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

                                                                                    

 

Friday, March 20, 2020

CRIME REPORT 20 MARCH

आबकारी अधिनियम के मामले

 

1        अभियोग संख्या 101/2020 दिनांक 19.03.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 राजिन्द्र ठाकुर प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  19.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो रवि कुमार सुपुत्र श्री  कान्शी राम निवासी भटवाडा तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 07 बोतलें देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 राजिन्द्र ठाकुर प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2   अभियोग संख्या 96/2020  दिनांक 19.03.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना  बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 राजकुमार  प्रभारी पुलिस चौकी गागल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाकं 19.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम भडयाल लिंक रोड़ रठोहा में मौजूद था तो विरेन्द्र कुमार सुपुत्र सिद्धु राम गांव रठोहा डाकघर टिक्कर थाना तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 38 साल के कब्जा से  3000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 राजकुमार  प्रभारी पुलिस चौकी गागल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

Thursday, March 19, 2020

CRIME REPORT ON 19 MARCH

                                                 

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

1        अभियोग संख्या 66/2020 दिनांक 19.03.2020 अधीन धारा 18,20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 राम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना  औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.03.2020 को जब यह नाकाबन्दी पर मुकाम झलोगी में मौजूद था तो ईंगराज छेत्री सुपुत्र श्री खडग बहादुर छेत्री निवासी निजरंगापाणी डाकघर पटकपुर तहसील माजपा जिला उदालगुड़ी (आसाम) के कब्जा से  421 ग्रांम चरस व 502  ग्रांम अफीम बरामद की । महिला स0उ0नि0 सरस्वती अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रही हैं।  

2        अभियोग संख्या 88/2020 दिनांक 18.03.2020 अधीन धारा 20,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में मु0आ0 टेक चन्द न0 03 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारिय़ों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम भ्यूली चौंक मण्डी में मौजूद था तो बस न0 (एच0पी065बी0-2244) की तलाशी करने पर निर्मला सुपुत्री श्री बल बहादुर उर्फ लाल बहादुर निवासी गांव टकोली डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मण्डी (हि0प्र0)उम्र30 वर्ष तथा चन्द्र कुमार सुपुत्र श्री बल बहादुर निवासी गांव चम्पुला डाकघर व तहसील फुलेक जिला तेरा थुम नेपाल उम्र 37 वर्ष के कब्जा से 1 किलो70 ग्राम चरस बरामद की।उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर  मण्डी द्वारा अमल में लाई जा रही है

   आबकारी अधिनियम के मामले

1          अभियोग संख्या 99/2020 दिनांक 18.03.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सन्दरनगर जिला मण्डी में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सुन्दरनगर में मौजूद था तो सुनील कुमार सुपुत्र श्री खेम राज निवासी घुराँणा डाकघर जांबला तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 34 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं। स0उ0नि0 जगत राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

       2          अभियोग संख्या 42/2020 दिनांक 18.03.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में स0उ0नि0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट  जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  18.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम टिक्करी में मौजूद था तो मान चन्द सुपुत्र श्री चौधरी राम निवासी टिक्करी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 2 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं। स0उ0नि0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3                अभियोग संख्या 43/2020 दिनांक 118.03.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनिय़म पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में स0उ0नि0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  18.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गौंटा में मौजूद था तो  विनोद कुमार सुपुत्र श्री हरबजन निवासी हंसल डाकघर  जम्मणी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 5 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं। स0उ0नि0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

                                                                                                                                   

Wednesday, March 18, 2020

CRIME REPORT ON 18 MARCH

                            

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 64/2020 दिनांक 17.03.2020 अधीन धारा 20,25,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 राम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.03.2020  को जब यह नाकाबन्दी पर मुकाम एन0एच0-21 पर औट में मौजूद था तो  कार न0(डी0एल0-3सी0बी0क्यू0-4347) की तलाशी करने पर जतिन कुमार सुपुत्र श्री राजेश कुमार निवासी एफ0-1 सी0डब्यूसी0 लोधी रोड़ न्यू दिल्ली, साख्या शर्मा सुपुत्र श्री  रोमी शर्मा निवासी जी0-14/11 मालवीय नगर दिल्ली, जयन्त कुमार सुपुत्र श्री सुनील कुमार निवासी  बी0-430 गणेश नगर शंकरपुर दिल्ली के कब्जा से 416 ग्रांम चरस बरामद की । उ0नि0 यशपाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 आबकारी अधिनियम के मामले

 

1          अभियोग संख्या 96/2020 दिनांक 17.03.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 जगत राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो लेख राम सुपुत्र श्री कातकू राम निवासी गाहरी डाकघर ब्याला तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 4 बोतलें देसी शराब बरामद की। स0उ0नि0 जगत राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 98/2020 दिनांक 17.03.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो हरी चन्द सुपुत्र श्री कृष्ण निवासी कांगू तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 16 बोतलें देसी शराब बरामद की। स0उ0नि0 राजिन्द्र ठाकुर प्रभारी पुलिस चौकी सलापड मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

3        अभियोग संख्या 95/2020 दिनांक 17.03.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.03.2020 को जब यह अन्य़ पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम डहणु में मौजूद था तो रुप सिंह सुपुत्र मल्लू राम निवासी बाग डाकघर बाल्ट थाना तैहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी  करने पर उसके कब्जा से 5 बोतलें देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

4        अभियोग संख्या 35/2020 दिनांक 17.03.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में स0उ0नि0 बृजलाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.03.2020 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो ज्ञान चन्द सुपुत्र श्री कपूरू राम गांव मजयाठ डाकघऱ बलहड़ा तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 18 बोतलें देसी शराब की बरामद की गईं। स0उ0नि0 बृज लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।   



                                                                                                                     

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Tuesday, March 17, 2020

Crime Report on 17.03.2020


 एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

 अभियोग संख्या 91/2020 दिनांक 10.03.2020 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  मु. प्रदीप कुमार अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ जिसके अन्तर्गत राम कृष्ण उर्फ माघु सपुत्र श्री  मोहन लाल निवसी गांव धनोटू डाकघर महादेव तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जा से 880  ग्रांम चरस बरामद की । स.उ.नि. लाल चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं। 

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 93/2020 दिनांक 16.03.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 मुंशी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.03.2020  को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम लेदा में मौजूद था तो करतार चन्द पुत्र  श्री परमानन्द निवासी खेतरी डाकघर गुरुकोठा थाना व तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 2.5 बौतलें देशी शराब बरामद की । स0उ0नि0 मुंशी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

                                                                                                                                                           पुलिस अधीक्षक

                                                                    मण्डी, जिला मण्डी 

Monday, March 16, 2020

Crime Report on 16 March


एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

 

अभियोग  संख्या 56/20 दिनाँक 15.03.2020 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में स.उ.नि. पवन कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि समय करीब 12.30 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम कंधार नज़दिक घटाशणी नाकाबंदी पर था तो राजेश ठाकुर सपुत्र श्री चमारु राम निवासी गांव दुमनधार डाकघऱ थलटुखोड तहसील पधर जिला मण्डी के कब्जा से 82 ग्राम चरस बरामद की । स.उ.नि. हरीष चन्द इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

मारपीट एवं जान से मारने की धमकी का मामला

 

अभियोग संख्या 57/20 दिनाँक 16.3.2020 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.दं.सं. के अन्दर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में शिकायतकर्ता संजय कुमार सुपत्र श्री लोहला राम निवासी गाँव खोली, डाकघर एहजु तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 15.03.2020 समय करीब 11 बजे प्रात:  जब यह कार में सवार होकर अपने घर के नज़दिक पहुंच रहा था तो राकेश कुमार सपुत्र स्व. श्री प्यार चंद निवासी खोली डाकघर एहजु तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता की कार को रोककर मारपीट व गाली-गलौच की । मु.आ. तुलसी राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी घट्टा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

 

    

                                        

 

Friday, March 13, 2020

CRIME REPORT ON 13 MARCH

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 44/2020 दिनांक 12.03.2020  अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में स0उ0नि0 बलबीर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाकं 12.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो भुपेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री नरपत राम निवासी बगसैड़ तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 07 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं। स0उ0नि0 बलबीर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 धोखाधडी का मामला  

अभियोग संख्या 81/2020 दिनांक 12.03.2020 अधीन धारा 420 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हिमांक  राणा सुपुत्र श्री ओंम प्रकाश निवासी साम्बल डाकघर पण्डोह तहसील सदर जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  12.03.2020 को समय करीब 11 बजे शिकायतकर्ता को पेटीम की  के0वाई0 सी0 करवाने के लिये  मोबाईल न0 8927318579 से फोन आय़ा तथा शिकायतकर्ता को Team viewer एप डाउनलोड़ करने के लिये कहा गया   जिसे डाउनलोड़ करने के पश्चात शिकायतकर्ता के खाते से 1,88,348/-रुपये अलग-2 किश्तों में निकाल लिये गये । मु0आ0 भानू प्रताप अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 लोक-मार्ग में बाधा पहुंचाने का मामला

अभियोग संख्या 85/2020  दिनांक 12.03.2020 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 हरीश कुमार न0 24 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  12.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त मुकाम बग्गी में मौजूद था तो पाया कि रजनी देवी पत्नी स्व0 श्री नानक चन्द गां व डाकघर बग्गी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 ने दुकान में सड़क के साथ ही मिठाई की दुकान लगा रखी थी जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व याताय़ात में वाधा उत्पन्न हो रही थी ।  मु0आ0 हरीश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण  कर रहे हैं ।