Wednesday, February 27, 2019

CRIME REPORT ON 27 FEB.

                                             

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 40/19 दिनांक 26.02.19 अधीन धारा 18 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी  मु0आ0 शरवण कुमार न0 61  अन्वेषणाधिकारी  विशेष अन्वेषणाधिकारी  विशेष अन्वेषण इकाई सरकाघाट  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 26.02.19 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  भांबला चौक पर मौजूद था तो  कार न0 (एच0पी028ए0-8001) की तलाशी करने पर महिन्द्र कुमार सुपुत्र श्री पृथी पाल निवासी गारली डाकघर घरवासड़ा तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि0प्र0  के कब्जा से 8.09 ग्रांम अफीम बरामद की । स0उ0नि0 कृष्ण कुमार प्रभारी पुलिस चौकी हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

1          अभियोग संख्या 17/19 दिनांक 27.02.19 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री किशोरी लाल सुपुत्र श्री शेर सिंह निवासी शेर सिंह निवासी टाण्डू तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना  हुआ कि दिनांक 29.02.19 को तिलक राज सुपुत्र श्री शेष राम निवासी टाण्डू ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। मु0आ0 मनोज कुमार न0 892 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 67/19 दिनांक 26.02.19 अधीन धारा 451, 323, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री योगराज सुपुत्र श्री आत्मा राम निवासी मझयाली डाकघर रियूर तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.02.19 को खेम चन्द, देवेन्द्र व लेख राम ने शिकायतकर्ता के भाई पवन कुमार के आगंन में घुस कर शिकायतकर्ता के भाई के साथ मारपीट की।जिस कारण पवन कुमार को चोटें आई हैं । स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 203 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 62,000/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा के अन्तर्गत  17 चालान व 1700/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                        

 

 

 

No comments:

Post a Comment