Saturday, February 16, 2019

CRIME REPORT ON 16 FEB


एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

1          अभियोग संख्या 40/19 दिनांक 15.02.19 अधीन धारा 20,29 मादक पदार्थ अधिनियम व अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 राजिन्द्र ठाकुर प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.02.19 वाहन दुर्घटना से सम्बधित सूचना के आधार पर  मुकाम पट्टा में मौजूद था तो पाया कि एक कार न0(डी0एल04सी0-एन0बी0-6986)तेज रफ्तारी के कारण सडक से नीचे चली गई है तथा उसमें सवार परमजीत सिंह सुपुत्र श्री श्रवण कुमार निवासी खुंडिडयां जिला कांगडा उम्र 28 साल व  आकाश कटोच सुपुत्र श्री अशोक कटोच निवासी मेहरपुर डाकघर भलेठ तहसील सुजानपुर जिला हमीरपुर उम्र 28 साल को  चोटें आई है जोकि सिविल हास्पिटल में उपचाराधीन हैं तथा उपरोक्त कार की तलाशी करने पर उनके कब्जा से 1किलो 805 ग्रांम चरस बरामद की । स0उ0नि0 राजिन्द्र ठाकुर  प्रभारी पुलिस चौकी सलापड मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

2          अभियोग संख्या 35/19 दिनांक 15.02.19 अधीन धारा 21,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में निरीक्षक सुनील कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना  हुआ कि दिनांक 15.02.19 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर तो श्रीमति शकुन्तला देवी पत्नी श्री सीता राम निवासी रमेहड़ा डाकघर भांवला तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी (हि0प्र0) के घर की तलाशी करने उसके कब्जा से 2.72 ग्रांम हैरोइन बरामद दी । मु0आ0 विजय कुमार न0 866 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी  हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

आबकारी अधिनियम के मामले

1    अभियोग संख्या 47/19 दिनांक15.02.19 अधीन धारा39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 नारायण चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.02.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  पधियूं में मौजूद था तो  गीतानन्द सुपुत्र स्व0 श्री राम सिंह गांव कठलग  डाकघर पधियूं तहसील सदर जिला मण्डी  (हि0प्र0) के कब्जा से  दो बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद की। स0उ0नि0 नारायण चन्द अन्वेषणाधिकारी थाना सदर  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2    अभियोग संख्या 10/19 दिनांक 15.02.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0  आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स0उ0नि0 मोहिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.02.19 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सालगी में मौजूद था तो पवन कुमार सुपुत्र श्री  धुरु राम निवासी खाहणी डाकघर कमान्द तहसील कटौला जिला मण्डी हि0प्र0 के  कब्जा से 8 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं ।स0उ0नि0 मोहिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3          अभियोग संख्या 11/19 दिनांक 15.02.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स0उ0नि0 मोहिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द  के रुक्का  पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  15.02.19 को जब अन्य कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सालगी में मौजूद था  नन्द लाल सुपुत्र श्री ठाकुर निवासी बथेरी तहसील कटौला जिला मण्डी  हि0प्र0 के कब्जा से  7 बोतलें  देसी शराब की बरामद कीं। स0उ0नि0 मोहिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

गृह-अतिचार मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 25/19 दिनांक 15.02.19 अधीन धारा 451,323,427,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री मेहर सिंह सुपुत्र श्री अमर सिंह निवासी चौरा डाकघर मेहाड़ी  तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.02.19 को  पम्मी व लभू ने नृत्य अकादमी के आंगन में प्रवेश करके दरवाजा तोड़ दिया तथा शिकायतकर्ता व जय कुमार के साथ मारपीट की । मु0आ0 छ्ज्जू राम न0 60 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

नोट-  इस महीने के तीसरे रविवार को (दिनाँक 17.02.2019) पीड़ित/शिकायतकर्ता दिवस के   रुप में मनाया जाएगा जिसके अन्तर्गत इस जिला के निम्नलिखित राजपत्रित अधिकारी समय 11 बजे प्रात: से 4 बजे शाम निम्नलिखित पुलिस थानों में लोगों की शिकायतें/समस्याएं सुनेंगे व मौके पर उनका निपटरा नियमानुसार करेंगे।

         पुलिस थाना बार ब्यौरा इस प्रकार से है :-

क्र0स

अधिकारी का नाम

पुलिस थाना का नाम

1

श्री गुरदेव चन्द शर्मा, भा0पु0से0, पुलिस अधीक्षक मण्डी

पुलिस थाना पधर

2.

श्री पुनीत रघु,  हि0पु0से0, अति0 पुलिस अधीक्षक मण्डी

पुलिस सुन्दरनगर

3.

श्री करण सिंह गुलेरिया,हि0पु0से0, पुलिस उप-अधीक्षक (मु0)

पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर

4.

श्री मदन कान्त, हि0पु0से0, पुलिस उपमण्डलाधिकारी पधर

पुलिस थाना औट

5.

श्री तरणजीत सिंह, हि0पु0से0, पुलिस उपमण्डलाधिकारी सुन्दरनगर

पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी

6.

श्री चन्द्रपाल सिंह, हि0पु0से0, पुलिस उपमण्डलाधिकारी, सरकाघाट

पुलिस थाना धर्मपुर

7.

श्री अरुण मोदी, हि0पु0से0, पुलिस उममण्डलाधिकारी, करसोग

पुलिस थाना करसोग

 

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  215 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  33,400/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा के अन्तर्गत  11चालान व 1100/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                          

 

 

 

No comments:

Post a Comment