एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 19/19 दिनांक 06.02.19 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में मु0आ0 मनबीर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम तोभली में मौजूद था तो कार न0( एच0पी0-02एच0-0274) की तलाशी करने पर मुनीष कुमार सुपुत्र श्री मदन लाल निवासी बार्ड न0 5 सुजानपुर टिहरा जिला हमीरपुर उम्र 21 साल व ओशियो सुपुत्र श्री रंजन किशोर निवासी वार्ड न0-1 तहसील सुजानरपुर जिला हमीरपुर उम्र 23 साल के कब्जा से 175 ग्रांम चरस बरामद की। उ0नि0 सुरजीत सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
आबकारी अधिनियम के मामले
1 अभियोग संख्या 28/19 दिनांक 06.02.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में स0उ0नि0 ठाकुर दास अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.02.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम गरोडू मे मौजूद था तो परस राम सुपुत्र श्री चौधरी राम निवासी गरोडू डाकघर रिस्सा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 3 बोतले अबैध शराब व 1 बोतल देसी शराब की बरामद की ।स0उ0नि0 ठाकुर दास अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2 अभियोग संख्या 22/19 दिनांक 06.2.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग में स0उ0नि0 चमन लाल प्रभारी पुलिस चौकी पांगणा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.02.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम पांगणा बाजार में मौजूद था तो विक्रम सिंह सुपुत्र शिव राम निवासी जलौन डाकघर प्रैसी तहसील पांगणां जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 6000 मी0लि0 देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 चमन लाल प्रभारी पुलिस चौकी पांगणा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
सडक-दुर्घटना का मामला
अभियोग सँख्या 39/19 दिनांक 6/2/2019 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 व 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सुरेन्द्र सिंह सुपुत्र जय सिंह थनेहड़ा मुहल्ला मण्डी जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर पंजीतकृत थाना हुआ कि जब शिकायतकर्ता अपने मोटर साईकिल न0 (HP33B-4551) पर सवार होकर गांव बैहना जा रहा था तो ब्राधीबीर के पास एक ट्रक न0 (HP 66-9702) तेज रफतारी से आय़ा शिकायतकर्ता की मोटर साईकिल को पीछे से टक्कर मार दी जिस कारण उसे चोटें आई हैं। मु0आ0 अनिल कुमार न0 856 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला
अभियोग संख्या 50/19 दिनांक 06.02.19 अधीन धारा 3 पी0डी0पी0 एक्ट पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मुन्शी लाल सुपुत्र श्री गजरा राम निवासी पडसाल डाकघर कपाही तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी वर्तमान में कार्य निरीक्षक पी0डब्लयू डी0 सैक्शन लेदा की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.02.19 की रात को लेदा बाजार में अज्ञात लोगों ने सड़क को नुक्सान पहुंचाया । स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 268 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 59,900/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 16 चालान व 1600/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 8 चालान व 23,900/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।
No comments:
Post a Comment