Friday, February 1, 2019

Crime Report on 1 Feb

मारपीट करने का मामला

अभियोग  संख्या 36/19 दिनांक 31.01.19 अधीन धारा 341,323,336, 506 भा.दं.सं.  पुलिस थाना  बल्ह जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता  सन्नी कुमार सपुत्र श्री केशव राम निवासी गाँव लुहारडी, डाकघर बग्गी, तहसील बल्ह, जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 31.01.19  जब यह सलापड से घर वापिस आ रहा था तो संजय कुमार सपुत्र श्री माघु रमा ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट व गाली गलौच की । स.उ.नि. बालक राम  अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सड़क दुर्घटना का मामला 

अभियोग  संख्या 20/19 दिनांक 01.02.2019 अधीन धारा 279,337,304 (ए) भा.दं.सं.  पुलिस थाना  सरकाघाट जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता  सुनील कुमार सपुत्र श्री दुनी चन्द निवासी गाँव व डाकघर ढलवाण,  तहसील बलद्वाडा, जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 31.01.19  समय करीब 8.30 बजे रात राजकिय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढलवाण के पास एक बलेरो केम्पर जीप नं. एच.पी. 28-6730 दुर्घटनाग्रस्त  हो गई थी । स.उ.नि. कृष्ण चंद  अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

लोकमार्ग मे बाधा पहुंचाने का मामला

अभियोग संख्या 33/19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  मु0आ0 रुप लाल  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम गलमा में मौजूद था तो ललिता प्रसाद सपुत्र श्री सोहन लाल निवासी विक्रमपुर डाकघर कुलचा तहसील मीरगंज उत्तरप्रदेश सडक पर रहेढी लगाकर कुल्चे बेज रहा था जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी । मु0आ0 रुप लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  225 चालान व  उल्लंघनकर्ताओं      से 39,100/-रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 34 चालान व 3400/- रुपये जुर्माना बसूल किया  व खनन अधिनियम के अन्तर्गत 9 चालान व 34,950 रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

                                                                                                

No comments:

Post a Comment