एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 29/19 दिनांक 21.02.19 अधीन धारा 20,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में मु0आ0 मनवीर सिंह न0 922 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम गढयारा में मौजूद था तो कार न0 (पी0बी0-08-सी0एक्स0-4568) की तलाशी करने पर ऋषि पाल सुपुत्र श्री प्रेम चन्द निवासी वैन अत्रिया खदरोड़ी तहसील इन्दौरा जिला कांगडा (हि0प्र0) व जोगिन्द्र सिंह सुपुत्र श्री बाबू राम निवासी चाक नागलिया खदरोड़ी तहसील इन्दौरा जिला कांगड़ा (हि0प्र0) के कब्जा से 1किलो 290 ग्रांम चरस बरामद की ।स0उ0नि0 जयसिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले
1 अभियोग संख्या 50/19 दिनांक 22.02.19 अधीन धारा 341, 323,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रुप लाल सुपुत्र श्री धनी राम निवासी कलोधर डाकघर डवाहण तहसील कोटली जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.02.19 को प्रताप सिंह सुपुत्र श्री साधू राम निवासी कलोथर डाकघर डवाहण तहसील कोटली जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।स0उ0नि0 रामगोपाल प्रभारी पुलिस चौकी कोटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2 अभियोग संख्या 28/19 दिनांक 21.02.19 अधीन धारा 341,323 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सर्वजीत सिंह सुपुत्र श्री त्रिलोक चन्द निवासी डलू डाकघर बीजापुर तहसील जयसिंहपुर जिला कांगडा हि0प्र0 वर्तमान मे दुकानदार टिहरा की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.02.19 को रणजीत सिंह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की जिस कारण शिकायतकर्ता को चोटें आई हैं । मु0आ0 अनिल कुमार न0 73 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी टिहरा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 141 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 19,800/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा के अन्तर्गत 6 चालान व 600/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।
No comments:
Post a Comment