आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 40/19 दिनांक 07.02.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में महिला उ0नि0(प्रो0)सुषमा अन्वेषणाधिकारी थाना सदर मण्डी के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 07/02/19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम रामनगर में मौजूद थी तो देविन्दर सिंह सुपुत्र श्री विधि सिंह निवासी गांव-सन्यारडी डाकघर तल्याहड तहसील सदर जिला मण्डी के कब्जा से 1 व 1/2 बोतल अवैध शराब बरामद की । महिला उ0नि0 (प्रो0)सुषमा अन्वेषणाधिकारी थाना सदर मण्डी मामले का अन्वेषण कर रही हैं ।
सड़क-दुर्घटना के मामले
1 अभियोग संख्या 13/19 दिनांक 07.02.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 व अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री जितेन्द्र कपूर सुपुत्र श्री सुभाष चन्द निवासी ढाहणु डाकघर सिद्वयाणी तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.02.19 को जब यह अपनी कार न0 (एच0पी033बी0-5367) से आशियाना रेस्टोरेंन्ट के पास पहुंचा तो एक कार न0 (एच0पी033ए0-1723) तेज रफ्तारी से आई और शिकायतकर्ता की कार को पीछे से टक्कर मार दी जिस कारण शिकायतकर्ता को चोटें आई हैं । मु0आ0 दिनेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2 अभियोग संख्या 07/19 दिनांक 08.02.19 अधीन धारा 279, 337, 304(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मोहन सिंह सुपुत्र श्री परस राम निवासी सीयूण डाकघर पधर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.02.19 को जब यह हिमरीगंगा के पास मौजूद था तो उसने किसी वाहन के गिरने की जोर कीआवाज सुनी जब शिकायतकर्ता मौका पर पहुंचा तो पाया कि एक व्हीकल न0 (एच0पी065ए0-0209) रोड से नीचे गिरा है तथा दो व्यक्ति घायल अवस्था में हैं जिनमें से एक व्यक्ति तरुण कुमार सुपुत्र श्री चुन्नी लाला निवासी सुराहण डाकघर पधर जिला मण्डी की दौराने ईलाज पधर हास्पिटल में मृत्युहो गई । स0उ0नि0 चैन सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
महिला के प्रति क्रुरता का मामला
अभियोग संख्या 07/19 दिनांक 07.02.19 अधीन धारा 498(ए0) 506, 34 भा0द0स0 महिला पुलिस थाना मण्डी में श्रीमति रंजना देवी पत्नी श्री हरि सिंह निवासी कठलग डाकघर पधियुं तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि उसकी शादी पारम्परिक रिति-रिवाज के साथ बर्ष 2011 में हरि सिंह के साथ हुई है लेकिन शादी के कुछ समय बाद शिकायतकर्ता के सास, ससुर व ननद ने दहेज की मांग करके शिकायतकर्ता को शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित करना शुरु कर दिया । मु0आ0 रामचन्द्र न0 877 अन्वेषणाधिकारी महिला पुलिस थाना मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 125 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 17,600/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 7 चालान व 700/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।
No comments:
Post a Comment