Thursday, February 28, 2019

CRIME REPORT ON 28 FEB.


आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 68/19 दिनांक 28.02.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी मे उ0नि0 हेम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.02.19 को  जब यह भंगरोटू के पास मौजूद था तो पदमा देवी पत्नी श्री ब्रीकम राम निवासी नोरू डाकघर भंगरोटू तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से  2000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 लाल चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सड़क –दुर्घटना का मामला

 अभियोग संख्या 20/19 दिनांक 27.02.19 अधीन धारा 279, 337, 304(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 प्रेम चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.02.19 एक गाड़ी न0 (एच0पी031डी0-1800) जिसे  बालक राम सुपुत्र श्री बंगाली राम निवासी बयंक डाकघर भोजपुर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी चला रहा  था, तेज रफ्तारी व लापरवाही के कारण सड़क से 700/800 मीटर नीचे चली गई तथा उसमें सवार दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई तथा एक व्यक्ति घायल हो गया ।स0उ0नि0 प्रेम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले  का अन्वेषण कर रहे।

 

उदघोषित अपराधी की गिरफ्तारी

दिनांक 27.02.19 को स0उ0नि0 ओम प्रकाश  प्रभारी पी0ओ0 सैल मण्डी व उनकी टीम ने उद्घघोषित अपराधी देवी सिंह सुपुत्र श्री श्याम चन्द निवासी चरमला डाकघर निचार तहसील निरमण्ड जिला कुल्लू (हि0प्र0) को सैक्टर 37 सी0 चण्डीगढ़ से को पकडने में सफलता हासिल करी जो कि अभियोग संख्या 23/09 अधीन धारा 279,337,338,304(ए0)भा0द0स0 व अधीन धारा181 मोटर वाहन अधिनियम  पुलिस थाना औट में वांछित था तथा दिनांक 10.09.18 को  माननीय अदालत जे0एम0आई0सी0-2 मण्डी द्वारा उद्धघोषित अपराधी करार दिया गया था ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 197 चालान  व उल्लंघनकर्ताओं से   32,900/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा  कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 15 चालान व 1500/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                            

                                                                                          

 

Wednesday, February 27, 2019

CRIME REPORT ON 27 FEB.

                                             

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 40/19 दिनांक 26.02.19 अधीन धारा 18 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी  मु0आ0 शरवण कुमार न0 61  अन्वेषणाधिकारी  विशेष अन्वेषणाधिकारी  विशेष अन्वेषण इकाई सरकाघाट  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 26.02.19 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  भांबला चौक पर मौजूद था तो  कार न0 (एच0पी028ए0-8001) की तलाशी करने पर महिन्द्र कुमार सुपुत्र श्री पृथी पाल निवासी गारली डाकघर घरवासड़ा तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि0प्र0  के कब्जा से 8.09 ग्रांम अफीम बरामद की । स0उ0नि0 कृष्ण कुमार प्रभारी पुलिस चौकी हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

1          अभियोग संख्या 17/19 दिनांक 27.02.19 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री किशोरी लाल सुपुत्र श्री शेर सिंह निवासी शेर सिंह निवासी टाण्डू तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना  हुआ कि दिनांक 29.02.19 को तिलक राज सुपुत्र श्री शेष राम निवासी टाण्डू ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। मु0आ0 मनोज कुमार न0 892 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 67/19 दिनांक 26.02.19 अधीन धारा 451, 323, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री योगराज सुपुत्र श्री आत्मा राम निवासी मझयाली डाकघर रियूर तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.02.19 को खेम चन्द, देवेन्द्र व लेख राम ने शिकायतकर्ता के भाई पवन कुमार के आगंन में घुस कर शिकायतकर्ता के भाई के साथ मारपीट की।जिस कारण पवन कुमार को चोटें आई हैं । स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 203 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 62,000/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा के अन्तर्गत  17 चालान व 1700/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                        

 

 

 

Tuesday, February 26, 2019

CRIME REPORT ON 26 FEB

आबकारी अधिनियम के मामले

 1       अभियोग संख्या 48/19 दिनांक 25.02.19 अघीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 जगत राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  नमहोल में मौजूद था तो  रत्तन लाल सुपुत्र श्री चूहडू राम निवासी नमहोल डाकघर बरोट तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी  हि0प्र0 के कब्जा से  4 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं । स0उ0नि0 जगत राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 31/19 दिनांक 25.02.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में उ0नि0 राजेश कुमार प्रभारी  विशेष अन्वेषण इकाई सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दनांक 25.02.19 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  जोडण में मौजूद था तो  राजेश कुमार सुपुत्र श्री  महन्त राम निवासी भेड़ी डाकघर सजाओ-पिपलू तहसील धर्मपुर  जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 12 बोतलें  देसी शराब  व 11 बोतलें  अंग्रेजी शराब की बरामद कीं । स0उ0नि0 रमेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 39/19 दिनाक 26.02.19 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री भागीरथ सुपुत्र श्री गंगा  राम निवासी कुढेड डाकघर  देव-ब्राडता तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  जब यह  अपनी  दुकान को ताला लगा रहा था तो राजीव कुमार ने शिकायतकर्ता को रोका व उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।स0उ0नि0 राविन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 सडक दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या न0 53/19 दिनांक 25.02.19 अधीन धारा279,337 भा0द0सं0 में  शिकायतकर्ता श्री राजेश कुमार सुपुत्र श्री नरेश कुमार गांव व डाकघर तल्याहड़ तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0)  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.2.19 को यह टैक्सी स्टैंड मण्डी में बस स्टैंड के बाहर खड़ा था तो एक कार न0 ( एच0पी034ई0-0777)  जिसे चालक चित्र सिंह पुत्र हरफी राम गांव फागला डाकघर सैन्ज तहसील सैन्ज जिला कुल्लु हि0प्र0 चला रहा था, पण्डोह की तरफ से तेज गति से आया और बस स्टैण्ड के बाहर खडे व्यक्ति को टक्कर मार दी  जिस कारण उसे चोटें आई हैं ।  मु0 आ0 अनिल कुमार न0 856  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 270 चालान किये व उलंघनकर्ताओं से  45,100/-रुपये जुर्माना, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 10 चालान व 1000/- रुपये जुर्माना वसूल किया  है ।

 

Monday, February 25, 2019

CRIME REPORT ON 25 FEB


आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 65/19 दिनांक 24.02.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह  जिला मण्डी में स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.02.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कलखर में मौजूद था तो  राकेश कुमार  सुपुत्र श्री दुर्गा दास निवासी लेदा तहसील बल्ह जिला मण्डी के की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 2 बोतलें अंग्रेजी शराब व 5 बोतलें देसी शराब की बरामद की । स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 64/19 दिनांक 24.02.19 अधीन धारा  325,323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नन्द लाल सुपुत्र श्री मनी राम निवासी केहर डाकघऱ राजगढ जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.02.19 को चमन लाल  व उसके बेटों ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की।  स0उ0नि0 राजकुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 149 चालान किये व उलंघनकर्ताओं से 22,200/-रुपये जुर्माना, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 12 चालान व 1200/- रुपये जुर्माना वसूल किया तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 6 चालान व  उल्लंघनकर्ताओं से 3000/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

       

 

 

 

Sunday, February 24, 2019

CRIME REPORT ON 24 FEB


आबकारी अधिनियम के मामले

1    अभियोग संख्या 47/19 दिनांक 23.02.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 संजीव कुमार न0 879 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मौजूद था तो कार न0 (एच0पी031बी0-4126) की तलाशी करने पर  नरेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री सन्त राम निवासी छजवार डाकघर मनोह तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जा से 36 बोतलें देसी शराब व 12 बोतलें अंग्रेजी शराब की  बरामद की ।स0उ0नि0 बृज लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2   अभियोग संख्या 46/19 दिनांक 23.02.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  स0उ0नि0 बृज लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम हलेल में मौजूद था तो  गुरदेव सुपुत्र श्री डुमणू राम  निवासी हलेल डाकघर कनैड़ जिला सुन्दरनगर  जिला मण्डी के कब्जा से 5000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की ।स0उ0नि0 बृल लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3        अभियोग संख्या 29/19  दिनांक  23.02.19 अधीन धारा  39  हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में  स00नि0 राज कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस  थाना धर्मपुर  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम वरोटी मे मौजूद था तो  बसन्त सिंह सुपुत्र श्री शुभकरणस निवासी वनाल डाकघर वरोटी तहसील सरकाघाट  जिला मण्डी  के कब्जा से 10 बोतलें देसी शराब बरामद कीं ।  स0उ0नि0 राजकुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1        अभियोग संख्या  15/19 दिनांक 23.02.19 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री दीक्षित अवस्थी सुपुत्र श्री रत्तन लाल निवासी पधर जिला मण्डी की शिकायतक पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.02.19 को अंकित, खूब राम, मदन व चिरन्जी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । मु0आ0 राजिन्द्र कुमार न0 51 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 63/19 दिनांक 23.02.19 अधीन धारा 341,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री बलबन्त सिंह सुपुत्र श्री कृष्ण चन्द निवासी मलधेर डाकघर रत्ती तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.02.19 को तिलक व पवन ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 लाल चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले  का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  254 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से   43,300/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा के अन्तर्गत 12 चालान व 1200/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 7 चालान व 10,700/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                                 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Crime Report on 23 feb

मादक पदार्थ अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या न0 37/19 दिनांक 23-2-19 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के अधीन पुलिस थाना सरकाघाट में मु.आ. टेक चन्द अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण ईकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ, इसके अन्तर्गत दिवान चन्द उर्फ काकू सपुत्र श्री हेम सिंह निवासी तमलेड डाकघर बाहणू तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी के कब्जे से 98 ग्राम हेरोइन बरामद की । मु.आ. विजय कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1     अभियोग संख्या न0 50/19 दिनांक 22-2-19 अधीन धारा 341,323,506 भा00सं0 श्री रूप लाल पुत्र धनी राम निवासी गांव कलोथर डाकघर डवाहण तहसील कोटली जिला मण्डी, हि0 प्र0  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि  दिनांक 21.2.2019  को प्रताप सिंह पुत्र साधु राम निवासी कलोथर डाकघर डवाहण तहसील कोटली ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी मु00 सचिन कुमार न0 887 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी कोटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

2       अभियोग संख्या 29/19 दिनांक 21.02.19 अधीन धारा 341,323,504, 34 भा000 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डीमें शिकायतकर्ता श्रीमति कुन्ती देवी पत्नी श्री प्रेम सिंह निवासी व डाकघर सकलाना तहसील धर्मपुर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.02.19 को सुनीता देवी पत्नी जीवन राम निवासी व डाकघर सकलाना तहसील धर्मपुर जिला मण्डी (हि0प्र0) ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । मु00 संजीव कुमार न0 889 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 267 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  51,200/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा के अन्तर्गत  10 चालान व 1000/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।


Friday, February 22, 2019

CRIME REPORT ON 22 FEB.


एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 29/19 दिनांक 21.02.19 अधीन धारा 20,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में मु0आ0 मनवीर सिंह न0 922 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम  गढयारा में मौजूद था तो कार न0 (पी0बी0-08-सी0एक्स0-4568) की तलाशी करने  पर ऋषि पाल सुपुत्र श्री प्रेम चन्द निवासी वैन अत्रिया खदरोड़ी तहसील इन्दौरा जिला कांगडा (हि0प्र0) व जोगिन्द्र सिंह सुपुत्र श्री बाबू राम निवासी चाक नागलिया खदरोड़ी तहसील इन्दौरा जिला कांगड़ा (हि0प्र0) के कब्जा से  1किलो 290 ग्रांम चरस बरामद की ।स0उ0नि0 जयसिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने  व  जान  से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 50/19 दिनांक 22.02.19 अधीन धारा 341, 323,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रुप लाल सुपुत्र श्री धनी राम निवासी कलोधर डाकघर डवाहण तहसील कोटली जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 21.02.19 को  प्रताप सिंह सुपुत्र श्री साधू राम निवासी कलोथर डाकघर डवाहण तहसील कोटली जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर  उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।स0उ0नि0 रामगोपाल प्रभारी पुलिस चौकी कोटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 28/19 दिनांक 21.02.19 अधीन धारा 341,323 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री  सर्वजीत सिंह सुपुत्र श्री त्रिलोक चन्द निवासी डलू डाकघर बीजापुर तहसील जयसिंहपुर जिला कांगडा हि0प्र0 वर्तमान मे दुकानदार टिहरा की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.02.19 को  रणजीत सिंह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की जिस कारण शिकायतकर्ता को चोटें आई हैं । मु0आ0 अनिल कुमार न0 73 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी टिहरा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 141 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  19,800/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा के अन्तर्गत 6 चालान व 600/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                           


 

 

 

 

Crime Report on 21 Feb

आपराधिक अतिचार व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 49/19 दिनांक 20.02.2019 अधीन धारा 447,427,506 भा.दं.सं. पुलिस थाना सदर में  शिकायतकर्ता श्रीमती उर्मिला देवी पत्नी श्री हेमचन्द निवासी गांव चोहपड़ा मोहाल सैण, डाकघर खडयाहड़, तहसील कोटली जिला मण्ड़ी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि निर्मला देवी पत्नी श्री टेकचन्द निवासी गांव चोहपड़ा मोहाल सैण डाकघर खडियाहड़ तहसील कोटली जिला मण्ड़ी हिमाचल प्रदेश ने शिकायतकर्ता के रिहायसी मकान के पास आ करके मकान की नींब की खुदाई की शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी । स0 उ0 नि0 राम गोपाल प्रभारी पुलिस चौकी कोटली इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

मादक पदार्थ अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 27/19 दिनांक 20.02.2019 अधीन धारा 20,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में  मु.आ. मानवीर सिंह  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 20.02.2019 समय 2.25 बजे दिन एक गुप्त सूचना के आधार पर दीपक सपुत्र श्री चमेल सिंह निवासी कोठी, डाकघर खडीधार ठारा तहसील लडभडोल जिला मण्डी व गौरव कुमार सपुत्र श्री शेर सिंह  निवासी रेहड, डाकघर खदर तहसील लडभडोल जिला मण्डी के कब्जा से 71 ग्राम चरस  बरामद की बृज लाल निवासी गाँव अमरपुर, तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर के कब्जा से 308 ग्राम चरस बरामद की । मु.आ. विजेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

बरामदगी रिपोर्ट अभियोग संख्या 70/18 दिनांक 13.08.18  अधीन धारा 457,380 भा.दं. सं. पुलिस थाना गोहर

    अभियोग संख्या 70/18 दिनाँक 13.08.2018 अधीन धारा 457, 380 भा0द0स0  पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नागेन्द्र पाल शर्मा सपुत्र श्री निर्मल कुमार गाँव तरौर डाकघर सेगली तहसील चच्योट जिला मण्डी हि.प्र की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ था जिसमे शिकायतकर्ता ने पुलिस रिपोर्ट में लिखवाया था कि दिनाँक 12/13.08.2018 की रात को उनके घर के मन्दिर श्री देव महुनाग में चोरी हुई है ।

          इस सन्दर्भ में पुलिस थाना गोहर के दल ने आरोपी संदीप कुमार सुपुत्र चन्द्रपाल गांव कमलपुर डाकघर गलूआपुर तहसील डेरापुर जिला कानपुर उम्र 22 साल (उत्तर प्रदेश) को कीरतपुर (पंजाब) से गिरफ्तार किया है अभियुक्त की निशानदेही पर अभियुक्त के घर कानपुर (उत्तर प्रदेश ) से निम्नलिखित सोने व  चांदी के जेबरात बरामद किये   हैं जिनकी कीमत लगभग 6/7 लाख के करीब है :-

1.       सोना  छत्र= 52  ग्रांम

2.     चाँदी का छत्र = 2 किलो 200 ग्राम

3.     चाँदी के डोल माला के मनके, चौकियाँ = 1किलो 300 ग्राम

4.     अष्ट धातु का मुख्य मोहरा =1

5.      चाँदी का छत्र = 1

6.     चाँदी की चाननी=2

7.     शिवलिंग =1

8.     चाँदी के मनके=64

9.     चाँदी के सिक्के=40

10. चाँदी की सिंघी=40

 

          चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 232 चालान व  उल्लंघनकर्ताओं से 48,200/-रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 7 चालान व 700/- रुपये जुर्माना बसूल किया  है ।


Wednesday, February 20, 2019

CRIME REPORT ON 20 FEB


आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 45/19 दिनांक 19.02.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में उ0नि0 प्रकाश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.02.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कनैड़ में मौजूद था तो गोविन्द राम सुपुत्र श्री चेत राम निवासी कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 5000 मी0 लि0 अवैध शराब बरामद की । उ0नि0 प्रकाश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2          अभियोग संख्या 19/2019 दिनांक 19.02.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में निरीक्षक कमल कान्त प्रभारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर  मुकाम नौलखा में मौजूद था तो जय प्रकाश सुपुत्र श्री बंशी लाल निवासी भौर डाकघर कनैड़ की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से  30 लीटर अबैध शराब बरामद की । नि0 कमल कान्त प्रभारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3          अभियोग संख्या 21/19 दिनांक 19.02.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में उ0नि0 यशपाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.02.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम पनारसा में मौजूद था तो  टेक सिंह सुपुत्र श्री राम सिंह निवासी टेपर डाकघर पनारसा की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से  4 बोतलें देसी शराब की बरामद की । उ0नि0 यशपाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का  अन्वेषण कर रहे हैं ।          

 रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 61/19 दिनांक 341,323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री चिराग नरवाल सुपुत्र श्री सुरेन्द्र कुमार निवासी बगला डाकघर नागचला तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.02.19 को जब यह अपने दोस्त आशीष के साथ उसके घर जा रहा था तो राहुल व हनी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । मु0आ0 जमालदीन न0 4 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 249 चालान किये व उलंघनकर्ताओं से 38,300/-रुपये जुर्माना, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 20 चालान व 2000/- रुपये जुर्माना वसूल किया तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत  3 चालान व  उल्लंघनकर्ताओं से 14,200/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                   

 

 

 

 

 

 

 

Tuesday, February 19, 2019

CRIME REPORT ON 19 FEB


 एन0डी0पी0एस0अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 43/19 दिनांक 18.02.19 अधीन धारा 20,29 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 गिऱधारी लाल न0 30 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.02.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकबन्दी पर मुकाम पुंग में मौजूद था तो कार न0(एच0पी0-64बी0-9997)की तलाशी करने पर माहुल गुप्ता सुपुत्र् श्री पवन कुमार गुप्ता निवासी लक्कर बाजार सोलन तहसील सोलन जिला सोलन (हि0प्र0) उम्र 28 साल व मेहल गुप्ता सुपुत्र श्री पंकज कुमार गुप्ता निवासी मुख्य भवन राजगढ़ रोड़ बार्ड न0 6 सोलन तहसील सोलन (हि0प्र0) उम्र 26 साल के कब्जा से 36 ग्रांम चरस बरामद की । मु0आ0 गिरधारी लाल न0 30 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले  का अन्वेषण कर रहे हैं।

 रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 44/19 दिनांक 18.02.19 अधीन धारा 341, 323 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति कलां देवी पत्नी श्री ख्जाना राम निवासी कांगू तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.02.19 को पवना देवी पत्नी श्री रुप लाल निवासी कांगू तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 जागर राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 179 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 25,400/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत  8 चालान व 800/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 2 चालान व 4500/-रुपये  जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

 

Monday, February 18, 2019

CRIME REPORT ON 18 FEB.


 

सड़क-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 28/19 दिनांक 18.02.19 अधीन धारा 279, 337, 304(ए0)  भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री भीषम सिंह सुपुत्र श्री तारा चन्द निवासी धनघार डाकघर जासल तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.02.19 को एक कार न0 (एच0पी0-30-6071) जिसे तोता राम सुपुत्र श्री विश्वेष्वर दत्त निवासी धनघार डाकघर जासल तहसील करसोग जिला मण्डी चला रहा था, अत्यधिक तेज गति व लापरवाही के कारण उपरोक्त कार धंनघार से 50 मीटर आगे सड़क से नीचे चली गई तथा उपरोक्त ड्राईवर की प्राथमिक चिकित्सालय सुन्नी में दौराने उपचार मृत्यु हो गई। स0उ0नि0 साहिब सिंह प्रभारी पुलिस असिंस्टैंट रुम त्तत्ता पाणी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 25/19 दिनांक 18.02.19 अधीन धारा  341, 323,504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना  धर्मपुर  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री प्रकाश चन्द सुपुत्र श्री  दुनीचन्द निवासा गोरत डाकघर स्योह तहसील धर्मपुर जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  राजेश कुमार व रणु ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोकककर उसके साथ मारपीट की ।  मु0आ0 संजीव कुमार न0 889 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 197 चालान  व उल्लंघनकर्ताओं से   32,900/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा  कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत  23 चालान व 2300/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

                                                                                                    

Sunday, February 17, 2019

Crime Report on 17 Feb

प्रैस विज्ञप्ति दिनांक 17.02.19

आबकारी अधिनियम के मामले

1    अभियोग संख्या 26/19 दिनांक 16.02.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में स0उ0नि0 बलबीर सिहं अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.02.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  बस स्टैंड करसोग में मौजूद था तो  एक गुप्त सुचना के आधार पर प्रवीण कुमार सपुत्र श्री जगतार सिहं निवासी कलैहणी, तहसील व डाकघर करसोग जिला मण्डी  (हि0प्र0) की दुकान से 5250 मी.ली. देशी शराब   बरामद की। स0उ0नि0 बलबीर सिहं अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2    अभियोग संख्या 41/19 दिनांक 16.02.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0  आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर  जिला मण्डी में स0उ0नि0 जगत राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.02.19 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम अलसू में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर बाबू राम सपुत्र श्री  मणी राम निवासी अलसू डाकघर डैहर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के  कब्जा से 9 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं । स0उ0नि0 जगत राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 20/19 दिनांक 16.02.19 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री हितेन्द्र मिश्रा निवासी विश्वारपुर डाकघर जंयतपुर तहसील सराया जिला मुजफ़रनगर बिहार की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि समय करीब 2 बजे दिन जब यह हणोगी जा रहा था  तो जीवन सपुत्र श्री ठाकुर दास निवासी दराल डाकघर खोलानाला तहसील बालीचौकी जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की । मु0आ0 मनोज कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट जिला मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

नोट-  आज जिला मे पीड़ित/शिकायतकर्ता दिवस के   रुप में मनाया गया जिसके अन्तर्गत जिला के निम्नलिखित राजपत्रित अधिकारी पुलिस थानों में उपस्थित रहे, दौराने बैठक आम लोगों को 112 (आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली) नम्बर के प्रयोग, शक्तिबटन ऐप व नशे से बचने व नशे के कारोबार को रोकने के लिए आवश्यक जानकारियां साँझी की गई ,  लगभग 221 लोगों ने विभिन्न थानों में अपनी उपस्थिति दर्ज की जिनमें पीड़ितों के अलावा महिला मण्डलों के सदस्य, युवक मण्डल, टैक्सी आपरेटर यूनियन के सदस्य शामिल थे अधिकत्तर मामलों का निपटारा मौके पर किया किया व कुछ एक पर आवश्यक दिशा निर्देश थाना प्रभारियों को दिये गए ।

         पुलिस थाना बार ब्यौरा इस प्रकार से है :-

क्र0स

अधिकारी का नाम

पुलिस थाना का नाम

उपस्थित लोग /शिकायतकर्ता

निपटारा

1

श्री गुरदेव चन्द शर्मा, भा0पु0से0, पुलिस अधीक्षक मण्डी

पुलिस थाना पधर

150

कोई शिकायत दर्ज न की गई

2.

श्री पुनीत रघु,  हि0पु0से0, अति0 पुलिस अधीक्षक मण्डी

पुलिस सुन्दरनगर

4

4

3.

श्री करण सिंह गुलेरिया,हि0पु0से0, पुलिस उप-अधीक्षक (मु0)

पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर

5

5

4.

श्री मदन कान्त, हि0पु0से0, पुलिस उपमण्डलाधिकारी पधर

पुलिस थाना औट

10

कोई शिकायत दर्ज न की गई

5.

श्री तरणजीत सिंह, हि0पु0से0, पुलिस उपमण्डलाधिकारी सुन्दरनगर

पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी

35

13

6.

श्री चन्द्रपाल सिंह, हि0पु0से0, पुलिस उपमण्डलाधिकारी, सरकाघाट

पुलिस थाना धर्मपुर

5

शिकायत दर्ज न की गई

7.

श्री अरुण मोदी, हि0पु0से0, पुलिस उममण्डलाधिकारी, करसोग

पुलिस थाना करसोग

12

9

 

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  298 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  54,800/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा के अन्तर्गत  15 चालान व 1500/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।